नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : UPSC (Union Public Service Commission) इंजीनियरिंग प्रारंभिक परीक्षा 2021 की विवरण 7 अप्रैल को जारी होगा. परीक्षा की योजना 18 जुलाई को की जाएगी. परीक्षा के लिए आवेदन पत्र UPSC (Union Public Service Commission) द्वारा 27 अप्रैल तक स्वीकार किए जाएंगे. आवेदन पत्र जमा करने की प्रक्रिया ऑनलाइन होगी और UPSC (Union Public Service Commission) की वेबसाइट पर की जाएगी.
यह पहली परीक्षा है, जो UPSC (Union Public Service Commission) भारतीय रेलवे सेवा के इंजीनियरों, भारतीय रेलवे स्टोर्स सेवा, केंद्रीय इंजीनियरिंग सेवा, भारतीय सर्वेक्षण, केंद्रीय जल इंजीनियरिंग सेवा और अन्य सेवाओं में सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार इंजीनियरिंग विषयों के तहत उम्मीदवारों का चुनाव करने के लिए आयोजित करती है. परीक्षा के और दो मुख्य परीक्षा और पर्सनालिटी टेस्ट हैं.
इंजीनियरिंग में बी.ए की डिग्री प्राप्त कर चुके उम्मीदवार इस श्रेणी के लिए पात्र हैं. उम्मीदवारों की आयु 21-30 वर्ष के बीच होनी चाहिए. ऊपरी आयु सीमा में छूट सरकारी दिशानिर्देशों के अनुसार होगी.
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------