जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट)ः Immigration Company Without Registration : पंजाब का हर नौजवान आज विदेश जाने का चाहवान है और किसी भी तरीके से विदेश में सैट होने के लिए प्रयासरत है। नौजवानो की इस कमजोरी का फायदा कुछ चालाक लोग ऐजंट बन कर उठा लेते हैं। ताजा मामला जालंधर का ही सामने आ रहा है जहां पर एक कंपनी द्वारा ज्वाईन कनाडा नाम से एक सैमिनार करवाया जा रहा है। इसके लिए कंपनी द्वारा स्थानीय अखबार में एक विज्ञापन भी छपवाया गया है जिसमें न तो कंपनी का कोई रजिस्ट्रेशन नंबर छपा है और न ही कंपनी का कोई लोकल ऑफिस का ऐडरैस्स ही छपा है।
यह भी पढ़ें : Patiala Voilence – पटियाला में तनावपूर्ण स्थिति पर CM मान ने जताई चिंता, कहा- सारी घटना पर सरकार की नजर
कंपनी की तरफ से उक्त विज्ञापन में केवल कनाडा का एक ऐडरैस्स छापा गया है और इसके अलावा एक भारतीय नंबर व एक कनाडा का नंबर छापा गया है। अब सवाल यह है कि कंपनी ये सैमिनार आयोजित करने की अनुमति कहां से ली और रैड क्रॉस जैसे सरकारी स्थान को कैसे बुक करवाया। क्यों कि कंपनी के पास न ही कोइ स्थानिय ऑफिस है और न ही कोई रजिस्ट्रेशन ऐसे में लोगों के साथ ठग्गी होने की आशंका बलबती होती प्रतीत हो रही है।
Immigration Company Without Registration : ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस पहले कोई कार्यवाही नहीं करती और बाद में लोगों का ही दौष निकाल कर उन्हे ही गलत साबित कर देती है। पर सवाल यह है कि अगर प्रशासन द्वारा पहले ही इन पर कानूनी तौर पर लगाम कसी जाए तो लोगों से ठग्गी न हो और भोले-भाले लोग भी जायज तरीके से ही विदेश जाएं।
इस बारे में जब कंपनी द्वारा दिए गए नंबर पर संपर्क किया गया तो बात कर रहे व्यक्ति ने अपना नाम तक नहीं बताया और कहा कि हमारे बहुत से कनेक्शन है इसी वजह से हम सेमीनार कर रहे हैं। रजिस्ट्रेशन के बारे में पूछने पर उक्त व्यक्ति ने कहा कि जब जरूरत होगी तो वह दिखा देंगे। जबकि विज्ञापन पर रजिस्ट्रेशन नंबर ना छापने के बाबत उक्त व्यक्ति ने कोई जवाब नहीं दिया।
देश विदेश की खबरों के लिए अभी डाउनलोड करें हमारा मोबाइल ऐप :-
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.threefitech.dnr_news
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :-
https://chat.whatsapp.com/KxcxT8MhsIb06CQX3nSDn8
हमारा यूट्यूब चैनल भी सब्सक्राइब करें :-
https://www.youtube.com/c/WeekendReport
नई व ताज़ा खबरों के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज :-
https://www.facebook.com/weekendreport/
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------