जालन्धर (वीकैंड रिपोर्ट): वार्ड न. 78 के निवासीयों ने पार्षद जगदीश राम समराये का धन्यवाद किया। वार्ड वासीयों का कहना है कि वह अपने घरों में पानी न आने की समस्या से काफी दिन से परेशान रहें है और पार्षद जगदीश राम समराये ने उनका दुख समझ कर समस्या का कॉफी हद तक हल करवाया है। उन्हे खुशी है कि उनकी समस्या का जल्दी हल निकला। इस अवसर पर इलाका निवासी रमेश आनंद ने कहा कि समस्या होने पर विरोध करने तो सभी आ जाते हैं पर समस्या का समाधन होने पर पार्षद का धन्यवाद करने कोई नहीं आता। इस अवसर पर विद्यार्थी अंशुल ने कहा कि वह पार्षद का धन्यवाद इस लिए करने आये हैं ताकि अच्छे और समाज सेवक नेताओं को लोगों का सहयोग मिले ताकि लोग भी अच्छे नेताओं का संम्मान करें। इस मौके रेनू आनंद, रकेश सभ्रवाल, सोनिया सभ्रवाल, रणजीत सिंह, वरूण, प्रिंस, रेखा, स्सिटर शान्ती, ज्योती, मिनु, तानीया सहित कई मोहल्ला निवासी मौजूद रहे।]]>
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------