जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट): 21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। जिसमें पूरे विश्व में लोग योग से जुड़ने का प्रयत्न करेंगें। इसी क्रम में मास्टरज़, मास्टर ऑफ यूनिवर्स श्री श्री सुदर्शन जी द्वारा बानाई गई संस्था श्री श्री ज्ञान विकास केंद्र भी अपने साधकों के साथ योग दिवस मनाएगा। इस संबंधी जानकारी देते हुए केंद्र के पंजाब आर्गनाईज़र सन्नी तनेजा ने बताया कि केंद्र के सभी येलो कार्ड होल्डर के लिए 21 जून को प्रातः 4 बजे गौवर्मेंट बीएड कॉलेज, लाडोवाली रोड में इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसमे शहर के सभी हिस्सों से लगभग 200 के करीब साधक हिस्सा लेंगे। इस कार्यक्रम में केवल केंद्र के येलो व ग्रीन कार्ड होल्डर ही हिस्सा ले सकते हैं। आने वाले साधक अपना कार्ड, आसन व पानी की बोतल साथ ले कर आएं। उन्होने कहा कि केंद्र पहले भी लोगों को अपनी सेहत व योग के लिए जागरुक करता रहता है। इस मौके केंद्र के प्रबंधक सं मंनजीत सिंह गरचा, जगजीत सिंह कालड़ा, गोरव अनेजा, संजीव भास्कर, बक्शीस सिंह व प्रदीप वर्मा उपस्थित थे।]]>
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------