जालंधर / एजुकेशन डेस्क (वीकैंड रिपोर्ट) : Farewell Party “Sayonara-2022 : इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस द्वारा अंतिम वर्ष के छात्रों को अलविदा कहने के लिए फेयरवेल पार्टी सायोनारा-2022 का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राहुलजैन (डिप्टी डायरेक्टर, स्कूलस और कॉलेजिस) मुख्यातिथि तथा माननीय शर्मिला नाकरा (डिप्टी डायरेक्टर, कल्चरल अफेयर्स) विशिष्ट अतिथि के रुप में शिरकत हुए। सोनाली (प्रिंसिपल, सी जे आर) और शीतू (प्रिंसिपल, के पी टी) को इस अवसर पर मॉडलिंग की जजमेंट हेतु आमंत्रित किया गया। कार्य क्रम की शुरुआत सभी गणमान्य व्यक्ति योंद्वारा दीप प्रज्ज्वलन से हुई।
यह भी पढ़ें : M.Sc. Sem III Result – HMV की एम.एस.सी. (गणित) की छात्राओं ने पाई यूनिवर्सिटी पोजीशन
सीनियर्स के प्रति कृतज्ञता, प्रेम और सम्मान को प्रदर्शित करने के लिए जूनियर छात्रों द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्य क्रम सरस्वती वंदना, शास्त्रीय नृत्य, समूह नृत्य, गायन और भाँगड़ा पूरे जोश और उत्साह के साथ प्रस्तुत किए गए। अंतिम वर्ष के छात्रों द्वारा रैंप पर की गई आत्मविश्वास युक्त वॉक ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। इस अवसर पर छात्रों ने अपनी कॉलेज की यादें भी साझा कीं। एकता ठाकुर बी.सी.ए छटा समेस्टर और करन बी.टी.टी. ऐम्म आठवां समेस्टर को मिस और मिस्टर फेअरवैल के रूप मेंचुना गया।
Farewell Party “Sayonara-2022 : प्रभदीप कौर बी. कौम छटा समेस्टर और सुनील बी.बी.टी.ऐम्म आठवां समेस्टर ने मिस चार मिंग और मिस्टर हैंडसम काख़िताब जीता। मिस और मिस्टर टैलेंट डटाईटल सुनाली बी.ऐस्स.सी एग्रीकल्चर आठवां समेस्टर और अंकुशबी .बी.ए छटा समेस्टर को दिया गया। डॉ. अनूप बौरी (चेयरमैन) ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ दीं और कोर्स के सफल समापन के लिए बधाई दी। उन्होंने विद्यार्थियों को सुझाव दिया कि वे सफल करियर के लिए अपने मूल्यों और गौरव से समझौतान करें।
शर्मिला नाकरा (डिप्टी डायरेक्टर, कल्चरल अफेयर्स) ने फेक्लटी में बर्सव विद्यार्थियों को इस तरह के दिल को छू जाने वाले कार्य क्रम के आयोजन के लिए बधाई दी और कहा कि विद्यार्थियों में निहित आत्मविश्वास और दृढ़निश्चय काबिल-एतारीफ है। उन्होंने विद्यार्थियों को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं। डॉ. शैलेश त्रिपाठी (ग्रुप डायरेक्टर) ने छात्रों को शुभकामनाएँ दी और कहा कि आपके पदचिह्न परिसर में आपकी स्मृतियों को सदैव संजोए रखेंगे। उन्होंने विद्यार्थियों को निरंतर कड़ी मेहनत और ईमानदारी के साथ जीवन के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित भी किया।
देश विदेश की खबरों के लिए अभी डाउनलोड करें हमारा मोबाइल ऐप :-
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.threefitech.dnr_news
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :-
https://chat.whatsapp.com/KxcxT8MhsIb06CQX3nSDn8
हमारा यूट्यूब चैनल भी सब्सक्राइब करें :-
https://www.youtube.com/c/WeekendReport
नई व ताज़ा खबरों के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज :-
https://www.facebook.com/weekendreport/
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------