इंटरनेशनल डेस्क (वीकैंड रिपोर्ट) This foreign singer congratulated PM Modi: लोकसभा चुनाव के रिजल्ट की घोषणा के बाद भाजपा की एक बार फिर सरकार बनने जा रही है। नरेंद्र मोदी तीसरी वार अपनी सरकार बनाने है। और साथ ही पीएम मोदी फिर से भारत के प्रधामंत्री बनेंगे जिसके बाद मोदी को विदेशो से बधाई भेजी जा रही है। अमेरिकी गायिका और हॉलीवुड अभिनेत्री मैरी मिलेबन ने प्रधानमंत्री मोदी को बधाई दी हैं।
This foreign singer congratulated PM Modi
गायका ने X पर लिखा की ”मेरे प्यारे भारतीयों, नमस्ते। आज का दिन भारत और दुनिया के लिए ऐतिहासिक दिन हैं। मेरे मित्र प्रधामंत्री मोदी को दुबारा जनता का चुनना नए भारत की शुरुआत हैं।
My beloved India, Namaste. Today marks a historic day for India and the world. The reelection of my friend, His Excellency Prime Minister @narendramodi and the dawn of a New India.
Let me be one of the first from America to congratulate you on your reelection, Prime Minister… pic.twitter.com/p2vNhjCcsP
— Mary Millben (@MaryMillben) June 4, 2024
प्रधानमंत्री मोदी, मैं अमेरिका से आपको फिर से चुने जाने पर बधाई देने वाली पहली व्यक्ति हूं। मैं आपके लिए बहुत खुश हूं। आप भारत के चुने हुए नेता हैं, जिन्हें भगवान ने और फिर भारत के लोगों ने चुना है।”वह आगे लिखती हैं, “आपने पश्चिम के उन लोगों को गलत साबित कर दिया है जिन्होंने आपकी लंबे कार्यकाल पर सवाल उठाए थे।
दुनिया भर में इस बात की पुष्टि हुई है कि आप अमेरिका-भारत संबंधों और दुनिया की स्थिरता के लिए सबसे अच्छे नेता हैं। मुझे उम्मीद है कि आप नेतृत्व करते हुए ईश्वर के राजदूत बने रहेंगे। ईश्वर की सेवा में आप भारत के लोगों को निराश नहीं करेंगे। 140 करोड़ लोगों की सेवा के लिए आपको चुना गया है।” मै आपके लिए आज बहुत खुश हु आपको बहुत बहुत बधाई हो।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------