कराची (वीकैंड रिपोर्ट)– Target killing again in Pakistan : पाकिस्तान में जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम के वरिष्ठ नेता मुफ्ती अब्दुल बकी नूरजई की अज्ञात बंदूकधारियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात के बाद सुरक्षा बलों ने बड़े पैमाने पर सर्च अभियान शुरू कर दिया है और इस हत्या के पीछे हमलावरों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने के प्रयास जारी हैं। नूरजई को क्वेटा एयरपोर्ट के पास गोली मारी गई है. ये हमला अज्ञात हमलावरों ने किया है। इस हमले में वो बुरी तरह से घायल हो गए. जिसके बाद उन्होंने अस्पताल ले जाया गया है लेकिन इलाज के दौरान ही उन्होंने दम तोड़ दिया।
Target killing again in Pakistan : बता दें पिछले तीन वर्षों में पाकिस्तान और पीओके में अज्ञात बंदूकधारियों ने लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और हिजबुल मुजाहिदीन के एक दर्जन से अधिक आतंकवादियों की हत्या की है। पाकिस्तान में हफ्तेभर के भीतर इस तरह की कई घटनाएं हो चुकी हैं। पिछले दिन बलूचिस्तान लिबरेशन ऑर्मी ने एक और धमाका कर पाकिस्तानी ऑर्मी के काफिले को उड़ा दिया। बलूचिस्तान विद्रोहियों ने तुर्बत शहर के पास पाकिस्तानी सेना के काफिले पर किया। 90 सैनिकों के मारे जाने की जानकारी सामने आई।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------