जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) – Encounter In Jalandhar : रायपुर-रसूलपुर में यूट्यूबर रोज़र संधू के घर पर ग्रेनेड हमले के आरोपियों में से एक यमुना नगर के शादीपुर गांव का रहने वाला हार्दिक पुलिस एनकाउंटर में घायल हो गया। जालंधर पुलिस के अनुसार, हार्दिक की टांग में गोली लगी है। जालंधर देहात पुलिस के एसएसपी गुरमीत सिंह ने बताया कि बीते दिन रोजर संधू के घर पर ग्रेनेड फेंकने के मामले में हमने एक बदमाश गिरफ्तार किया था। वारदात के लिए आरोपी को 25 हजार रुपये दिए गए थे।
Encounter In Jalandhar पूछताछ में आरोपी माना कि उसने ही ग्रेनेड फेंका था। मंगलवार सुबह पुलिस हथियारों की रिकवरी के लिए लेकर आई तो आरोपी ने वेपन हाथ में लेते ही पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जब पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की तो आरोपी उसमें जख्मी हो गया। आरोपी के दाहिने पैर पर गोली लगी है। दो गोलियां चलाई गई, जिसमें एक गोली बदमाश ने चलाई। दूसरी गोली पुलिस पुलिस की तरफ से चलाई गई थी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------