वॉशिंगटन (वीकैंड रिपोर्ट) : American Flight Fire : अमेरिकन एयरलाइंस का एक विमान बड़े हादसे का शिकार होते होते बच गया। रविवार को विमान में आग लगने से इमरजैंसी लैंडिंग करानी पड़ी। आग लगने की घटना कैमरों में रिकॉर्ड हो गई। वहीं, विमान के क्रू-स्टाफ को भी पता चला गया. करीब 20 मिनट तक ये उड़ता रहा, जिसके विमान को तुरंत इमरजेंसी लैंड कराने के लिए कोलंबस के एयरपोर्ट पर ले जाया गया।
यह भी पढ़ें : Badshah New Album Controversy : ‘भोलेनाथ विवाद’ पर बादशाह ने मांगी माफी, बदले जाएंगे पुराने लिरिक्स
American Flight Fire : बताया जा रहा है कि अमेरिकन एयरलाइंस का बोइंग- 737 विमान ने जैसे ही उड़ान भरी वैसे ही उससे एक पक्षी टकरा गया, जिसके बाद उसमें आग लग गई। आग लगने की घटना कैमरों में रिकॉर्ड हो गई। विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में विमान के दाहिने इंजन से आग की लपटें और धुएं को निकलता हुआ देखा जा सकता है।
Taken from Upper Arlington, Ohio. AA1958. pic.twitter.com/yUSSMImaF7
— CBUS4LIFE (@Cbus4Life) April 23, 2023
https://fb.watch/k5NzZoFJGR/
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------