नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : Vande Bharat Express : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज प्रदेश को 5 वंदे भारत ट्रेनों की सौगात दी। भारतीय रेलवे की और से रेल मंत्रालय ने इस मौके को बेहद खास मानते हुए पांचों वंदे भारत ट्रेनों के उद्धाटन को एक इवेंट के तौर पर प्रस्तुत किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज, 27 जून को एक साथ पांच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई।
#WATCH | Madhya Pradesh | PM Narendra Modi flags off five Vande Bharat trains from Rani Kamlapati Railway Station in Bhopal.
Vande Bharat trains that have been flagged off today are-Bhopal (Rani Kamalapati)-Indore Vande Bharat Express; Bhopal (Rani Kamalapati)-Jabalpur Vande… pic.twitter.com/N4a72zwR0m
— ANI (@ANI) June 27, 2023
राष्ट्र को मिलने जा रही हैं आज 5 नई #VandeBharatExpress!
इसके साथ ही अब विद्युतीकृत रेल मार्गों वाले सभी राज्यों में दौड़ती नजर आएंगी वंदे भारत एक्सप्रेस।#देश_के_कोने_कोने_में_वंदे_भारत pic.twitter.com/ar67YO5J0W
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) June 27, 2023
भारतीय रेलवे ने इसके लिए #देश_के_कोने_कोने_में_वंदे_भारत हैशटैग का इस्तेमाल करते हुए कई ट्वीट किए हैं और इसमें पांचों वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की खासियतों के बारे में भी वीडियो पोस्ट किए हैं। इसके अलावा छात्रों की जुबानी ट्रेन के लिए उत्साह को दिखाया है।
Vande Bharat Express : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने भोपाल के कमलापति रेलवे स्टेशन से एक साथ 5 वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। इनमें रानी कमलापति-जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस, खजुराहो-भोपाल-इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस, मडगांव-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस, धारवाड़-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस और रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस शामिल हैं।
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) June 26, 2023
Follow this link to join my WhatsApp Group
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------