रूपनगर (वीकैंड रिपोर्ट) : Khalistani Flag Outside Assembly Gate : हिमाचल के धर्मशाला में विधानसभा भवन के गेट पर खालिस्तानी झंडा लगाने के मामले में वांछित दूसरे आरोपित रूपनगर के गांव रुड़की हीरां के परमजीत सिंह उर्फ पम्मा को भी शुक्रवार को हिमाचल व रूपनगर की पुलिस की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। मुख्य आरोपित मोरिंडा के वार्ड नंबर एक निवासी हरबीर सिंह उर्फ राजू को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। उधर, इस मामले में रूपनगर पुलिस सिख्स फार जस्टिर (एसएफजे) के नेता गुरपतवंत सिंह पन्नू को भी नामजद करेगी। जांच के लिए मामले में गिरफ्तार आरोपित हरबीर सिंह राजू को हिमाचल से प्रोडक्शन वारंट पर लाएगी।
यह भी पढ़ें : Warning to Blast – देहरादून-हरिद्वार सहित 6 स्टेशनों को ब्लास्ट करने की मिली धमकी, स्टेशन मास्टर को मिली चिट्ठी
रूपनगर के SSP डा.संदीप गर्ग ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि दोनों आरोपितों ने स्कूटी पर हिमाचल जाकर वारदात को अंजाम दिया है। पन्नू ने इंटरनेट मीडिया पर खालिस्तान झंडा लगाए जाने के मामले में जिम्मेदारी ली थी। एसएसपी ने कहा कि हरबीर व पम्मा ने ही 14 अप्रैल को रोपड़ रूपनगर में भी सचिवालय के बाहर खालिस्तानी झंडा लगाया था। SSP गर्ग ने कहा कि दोनों आरोपितों का रिकार्ड आपराधिक है। राजू पर कार झपटने समेत दो मामले दर्ज हैं, जबकि पम्मा पर कुल सात मामले दर्ज हैं। इनमें से छह चोरी और सेंधमारी के हैं।
Khalistani Flag Outside Assembly Gate : आरोपितों की स्कूटी धर्मशाला में घटना वाले दिन सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में आ गई। स्कूटी के नंबर से पहचान होने के बाद हिमाचल पुलिस के लिए आरोपितों को पकडऩा काफी आसान हो गया। ये स्कूटी हरबीर सिंह राजू ने किसी सुभाष नाम के व्यक्ति से सोलह हजार रुपये में गिरवी रखी थी।पुलिस सूत्रों के मुताबिक दोनों आरोपितों ने मात्र दस हजार रुपये के लिए खालिस्तान का झंडा व बैनर लगाते थे। दोनों आसानी से पैसे कमाने की लालच में इस काम में जुटे थे।