चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट) : VIP Culture will Ended in Jails : पंजाब की जेलों में वीआईपी सेल खत्म किए जाएंगे। सीएम भगवंत मान ने कहा कि वीआईपी संस्कृति को समाप्त करने की दृष्टि से, जेल कर्मचारियों के सुचारू कामकाज को सुनिश्चित करने के लिए जेलों के सभी वीआईपी कमरों को जेल प्रबंधन ब्लॉक में परिवर्तित किया जाएगा। जेल में लापरवाही के मामले में संबंधित अधिकारियों को जवाबदेह ठहराया जाएगा और सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें : Gold Smuggling For Dubai – अमृतसर एयरपोर्ट पर युवक से पकड़ा 460 ग्राम सोना, जूतों में छुपा कर लाया था आरोपी
VIP Culture will Ended in Jails : मान ने कहा कि हमने जेल परिसर से गैंगस्टरों के 710 मोबाइल फोन जब्त किए हैं। हमने न केवल मोबाइल फोन जब्त किए, बल्कि अंदर फोन रखने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की। इसकी जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। एफआईआर भी हो रही है…हमने कुछ अधिकारियों को सस्पेंड भी किया है।