
भिवानी (वीकैंड रिपोर्ट)- Double Murder in Haryana : यहां दो युवकों को जिंदा जलाने के मामले में नया खुलासा हुआ है। पीड़ित परिवार का आरोप है कि पुलिस ने जुनैद और नासिर की बोलेरो को टक्कर मारकर पकड़ा था। इसके बाद अधमरी हालत में उन्हें बजरंग दल के लोगों को सौंप दिया। इन्होंने गोतस्करी के शक में दोनों को बोलेरो समेत जिंदा जला दिया। भिवानी के लोहारू गांव के नजदीक बुधवार को इनकी बॉडी मिली। इस मामले में बजरंग दल के 5 कार्यकर्ताओं पर केस दर्ज कराया गया है। इनमें एक आरोपी मोनू मानेसर भी है।
यह भी पढ़ें : Accident in Palval : स्कूल बस और ऑटो में टक्कर, पांच की माैत
Double Murder in Haryana : मोनू मानेसर बजरंग दल का गुरुग्राम जिला संयोजक है। मोनू ने एक मीडिया हाउस से बातचीत में खुद को निर्दोष बताया है। मोनू ने मामले में सीबीआई जांच की मांग की है. मोनू ने कहा, मामले में जो आरोपी बनाए गए हैं, वे सभी बजरंग दल से जुड़े हैं। सभी को मैं जानता हूं, लेकिन हम निर्दोष हैं, हमारा नाम इसलिए डाला गया, क्योंकि हम गो रक्षा करते हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











