नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : Covid-19 Warning for unlocking States : देश में कोरोना के नए केस और संक्रमण से होने वाली मौतों की गिनती में लगातार गिरावट जारी है। सभी राज्यों ने अपने-अपने यहां लागू पाबंदियों में ढील देनी शुरू कर दी है, लेकिन कहीं यह ढील देश के लिए महंगी डील न बन जाए, इससे पहले ही Central Government ने विशेषज्ञों की सलाह पर राज्यों को चेतावनी दी है। Union Home Secretary Ajay Bhalla ने सभी राज्यों के सचिवों को पत्र लिखा है। इसमें उन्हें ‘3T+V’ Formula अपनाने को कहा गया हैं।
Union Home Secretary Ajay Bhalla ने राज्यों के सचिव को लिखी चिट्ठी में कहा है कि वे Lockdown में ढील देते समय ‘3T+V’ Formula – Test-Track-Treat और Vaccination Formulas का विशेष ध्यान रखें। पत्र में राज्यों को निर्देश दिए गए हैं कि वे Corona Protocol जैसे- मास्क पहनने, हाथ साफ करना, सामाजिक दूरी और बंद जगहों में Ventilation के ऊपर भी काम करने जैसे नियमों का सख्ती से पालन कराएं। पत्र में कहा गया कि कई राज्यों में Lockdown में ढील देने के साथ ही मंडियों व अन्य सामान्य जगहों पर भारी भीड़ देखी जा रही है। यहां Corona Rules की भी जमकर धज्जियां उड़ाईं जा रहीं हैं।
संक्रमण दर और एक्टिव केस पर रखें नजर
Covid-19 Warning for unlocking States : केंद्र ने राज्यों को अवगत करते हुए कहा कि भले ही Corona Virus के मामले घट रहे हैं, लेकिन इसकी वजह से जांच दर में गिरावट नहीं आनी चाहिए। तीसरी लहर की चेतावनी को ध्यान में रखते हुए सक्रिय मामलों में जरा सी बढ़त या फिर संक्रमण दर बढ़ने जैसे शुरुआती संकेतों को लेकर सचेत रहें। अगर किसी छोटे इलाके में भी मामलों में वृद्धि होती नजर आ रही है, तो Ministry of Health and Family Welfare की ओर से Issued Guidelines के आधार पर कदम उठाकर उसे Local Level पर ही सीमित किया जाए।
ज्यादा से ज्यादा लोगों को ऐसे करें सुरक्षित
केंद्र ने कहा कि फिलहाल Corona Virus पर काबू पाने के लिए Vaccination ही एकमात्र सबसे बड़ा हथियार है। यह संक्रमण की चेन तोड़ने में सबसे ज्यादा मददगार है। इसलिए सभी States and Union Territories अपने यहां ज्यादा से ज्यादा लोगों का Vaccination कराएं ताकि ज्यादा से ज्यादा आबादी को सुरक्षित किया जा सके। राज्यों से कहा गया है कि वे प्रतिबंधों में ढील जरूर दें, लेकिन शर्तों के साथ और स्थिति पर पैनी नजर रखे ताकि Corona Rules की जरा भी अनदेखी न हो सके।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------