नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : Bank Alert : कोरोना की वजह से आपके कई काम अटक गए है, कुछ ऐसे काम है जिन्हे आपको इस महीने खत्म करना होगा। यह काम आपकी जेब से जुड़ा हुआ है। यह 5 काम आपको 30 जून तक पुरे करने होंगे नहीं तो आपको Fine-Penalty चुकानी पड़ सकती है।
आपको करने होंगे यह 5 काम
1. Bank Alert : 30 जून 2021 तक आपको अपना आधार और पैन लिंक करना है। ऐसा नहीं करने पर आपको 1 हजार रुपए जुर्माना देना होगा और PAN Inactive हो जाएगा। आप बैंकिंग समेत कई दूसरे Financial काम नहीं कर पाएंगे। ऐसे में अगर आपका PAN Active नहीं है तो TDS भी 20% की दर से कटेगा।
2. ITR भरने से बचने वालों पर सरकार ने बहुत सख्ती की है। सरकार ने नियमों में बहुत बदलाव किया है. नए TDS नियमों के अनुसार Income Tax Act 1961 के Section 206AB के अधीन अब ITR Files नहीं करने पर दोगुना TDS देना होगा साथ ही Tax Collection at Source (TCS) भी ज्यादा लगेगा। 1 जुलाई 2021 से पीनल TDS और TCS दरें 10-20% होंगी जो कि 5-10% हुआ करती थीं।
3. अगर आप किसान हैं तो आप PM Kisan Scheme का फायदा उठाना चाहते हैं तो आपके पास 30 जून तक का मौका है। इस Scheme में खुद को Registered करवा लें। अगर आप ऐसा करते हैं तो आपके खाते में इस साल की दो किस्तें आएंगी। जून या जुलाई में आपको 2000 रुपए मिल जाएंगे, इसके बाद अगस्त में भी 2000 रुपये की किस्त आपके Bank Account में आ जाएगी, लेकिन इसके लिए आपकी Applications का पास होना जरूरी है.
4. देश के विशाल बैंक SBI, HDFC, ICICI बैंक और Bank Of Baroda Senior Citizens के लिए विशेष FD शुरू की थी, जो कि 30 जून 2021 को खत्म हो रही है. इस Scheme में Senior Citizens को सामान्य से ज्यादा ब्याज मिलता है. ऐसे में अगर आप Senior Citizens हैं और FD से ज्यादा ब्याज चाहते हैं तो इसमें इस महीने निवेश कर सकते हैं.
5. अगर आप Syndicate Bank के खाताधारक हैं तो आपके लिए यह जरूरी खबर है. इस बैंक का 1 जुलाई से Bank के IFSC Code बदलने जा रहा है. 1 जुलाई 2021 से Bank के नए IFSC Code शुरू हो जाएंगे. Syndicate Bank के ग्राहकों को Bank Branch के लिए नए IFSC Code लेना होगा. Syndicate Bank का 1 अप्रैल 2020 से Canara Bank में विलय हो चुका है.
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------