जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Workshop on Counselling Skills, Hansraj Mahila Maha Vidyalaya के Psychology Department द्वारा Principal Prof. Dr. Ajay Sareen के निर्देशन में Counseling Skills पर तीन दिवसीय Workshop का आयोजन किया गया। बतौर Resource Person Mumbai से Psychologist Dr. Shiba Singh, Ph.D. उपस्थित थी। इस वर्कशाप में Diploma in Counseling, B.Voc Mental Health Counseling तथा Psychology (Hons.) की छात्राओं सहित Department के Faculty Members ने भाग लिया।
Head of Department Dr. Ashmin Kaur ने कहा कि इस प्रकार की Workshop छात्राओं को Practical Exposure देती है तथा उन्हें उनके क्षेत्र में आगे बढ़कर काम करने के लिए प्रेरित करती है। Dr. Sheeba Singh ने Child and Adolescent Counselling, Adult and Marital Counseling, Case History तथा Mental Status Examination आदि का बहुत बढ़िया विवरण दिया।
Workshop on Counselling Skills, लोग Therapy के लिए तभी आते हैं जब उन्हें अकादमिक या व्यावहारिक समस्याओं, मानसिक तनाव, बुलिंग, तलाक, दुख, ट्रामा की घटनाओं आदि का सामना करना पड़ता है। उन्होंने यह भी कहा कि इस महामारी के समय में Psychologists ने Mental Instability के Cases में वृद्धि देखी है जिसके कारण लोग Counseling का रुख कर रहे हैं। Principal Prof. Dr. Ajay Sareen ने Department के प्रयास की सराहना की। Head of Department Dr. Ashmin Kaur ने सभी का धन्यवाद किया।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------