June Monthly Horoscope 2022
मेष राशि / Monthly Horoscope for Aries
(चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ)
मेष राशि के जातकों के लिए जून के महीने की शुरुआत में कुछ समस्याओं के साथ होगी, लेकिन आप अपनी बुद्धि और विवेक से उनका बहुत हद तक समाधान निकालने में कामयाब हो जाएंगे। इष्ट-मित्रों की मदद से अटके हुए कार्यों में गति आएगी। इस दौरान करिअर-कारोबार में प्रगति के लिए अत्यधिक परिश्रम और प्रयास करना पड़ सकता है। माह के दूसरे सप्ताह में आपकी स्थिति मे थोड़ा और सुधार देखने को मिलेगा। आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा और सोचे हुए कार्य समय पर पूरे होंगे। यह समय व्यवसाय करने वालों के लिए अति उत्तम रहेगा। सेहत सामान्य रहेगी।
उपाय: प्रतिदिन देवी दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
वृष राशि / Monthly Horoscope for Taurus
(ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
वृष राशि के जातकों के लिए जून माह की शुरुआत कार्यक्षेत्र की कुछ उलझनों और घर-परिवार की कुछ समस्याओं से होगी। इस दौरान आपको अपने वाणी और व्यवहार पर नियंत्रण रखते हुए अपनी जिम्मेदारियों का समय पर निर्वहन करना होगा। यदि आप पार्टनरशिप में बिजनेस करते हैं तो आपका अपने पार्टनर के साथ कुछ चीजों को लेकर विवाद हो सकता है। प्रेम संबंधों में भी कुछ अड़चनें आ सकती है। यदि कोई भूमि-भवन से संबंधित विवाद है तो बेहतर होगा कि आप उसे कोर्ट से बाहर ही निबटा लें। कठिनाई भरी स्थिति माह के मध्य तक बनी रहेगी।
उपाय: पारद शिवलिंग की सफेद चंदन लगाकर प्रतिदन साधना करें।
मिथुन राशि / Monthly Horoscope for Gemini
(का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह)
मिथुन राशि के जातकों को जून महीने में समय,धन और ऊर्जा का सही प्रबंधन करके चलने की जरूरत रहेगी। जून माह की शुरुआत में घर की जरूरतों अथवा सुख-सुविधा से जुड़ी चीजों पर जेब से ज्यादा धन खर्च हो सकता है,जिससे आपका बजट गड़बड़ा सकता है। इस दौरान कार्यक्षेत्र और निजी जीवन में कुछ मुश्किलें भी आ सकती हैं,लेकिन आप अपने विवेक और सूझबूझ से उन्हें दूर करने में पूरी तरह से कामयाब रहेंगे। तमाम तरह की परेशानियों से पार पाने में आपके इष्ट-मित्र और शुभचिंतक काफी मददगार साबित होंगे। आपको अपने विरोधियों और गुप्त शत्रुओं से सावधान रहना चाहिए।
उपाय: प्रतिदिन लाल रंग का पुष्प चढ़ाकर हनुमत उपासना करें।
कर्क राशि / Monthly Horoscope for Cancer
(ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
कर्क राशि के जातकों के लिए जून के महीने की शुरुआत मिलीजुली साबित होगी। इस दौरान जहां आपको अपने करिअर और कारोबार को आगे बढ़ाने के बेहतरीन अवसर मिलेंगे,वहीं आपकी सेहत उसमें ब्रेकर का काम करेगी। ऐसे में आपको अपने कामकाज के साथ अपनी सेहत पर विशेष ध्यान देने की जरूरत रहेगी। इस दौरान न सिर्फ आपको मौसमी बीमारी से खतरा बना रहेगा बल्कि किसी पुरानी बीमारी के उभरने से भी पीड़ा पहुंच सकती है। इस दौरान वाहन सावधानी के साथ चलाएं अन्यथा चोट-चपेट के शिकार भी हो सकते हैं। प्रेम संबंध प्रगाढ़ करने के लिए लव पार्टनर की जरूरतों का ख्याल रखना होगा।
उपाय: प्रतिदिन रुद्राष्टकम् का पाठ करें।
सिंह राशि / Monthly Horoscope for Leo
(मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
सिंह राशि के जातकों के लिए जून का महीना शुभता और सौभाग्य को साथ लिए है। इस माह आपको कदम-कदम पर सफलता और इष्ट-मित्रों का सहयोग मिलता हुआ नजर आएगा। जून माह की शुरुआत में ही आपको समाज और कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान की प्राप्ति होगी। घर-परिवार के लोग आपके द्वारा लिए गए फैसले की प्रशंसा करेंगे। सिंह राशि के जातकों को जून माह में अपने करिअर और कारोबार को आगे बढ़ाने के लिए कई अच्छे अवसर प्राप्त होंगे। यदि आप राजनीति से जुड़े हैं तो आपको कोई बड़ा पद या जिम्मेदारी प्राप्त हो सकती है, जिससे आपका समाज में रुतबा बढ़ेगा।
उपाय: प्रतिदिन आदित्य हृदय स्तोत्र का तीन बार पाठ करें।
June Monthly Horoscope 2022
कन्या राशि / Monthly Horoscope for Virgo
( ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
कन्या राशि के जातकों को जून के महीने में अपने सेहत,संबंध और कामकाज को लेकर बेहद सतर्क रहने की जरूरत रहेगी। किसी भी कार्य को दूसरे के भरोसे छोड़ने या उस पर आश्रित रहने की बजाय स्वयं करने की कोशिश करें,अन्यथा उसमें आपको नुकसान हो सकता है। विशेष रूप से यदि आप पार्टनरशिप में व्यवसाय करते हैं तो आपको धन संबंधी चीजों को क्लीयर करके आगे बढ़ना बेहतर रहेगा। किसी भी योजना में जुड़ने से पहले उसकी नियम और शर्तों को पढ़कर ही हस्ताक्षर करें अन्यथा बाद में आपको दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। नौकरीपेशा लोगों की आय के अतिरिक्त स्रोत बनेंगे।
उपाय :भगवान श्री गणेश चालीसा का पाठ करें।
तुला राशि / Monthly Horoscope for Libra
(रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
तुला राशि के जातकों के लिए जून का महीना मिलाजुला साबित होने जा रहा है। माह की शुरुआत में आपको घर-परिवार और कार्यक्षेत्र में सभी का सहयोग और समर्थन प्राप्त होगा,जिससे आप सही समय पर बेहतर निर्णय ले पाएंगे और अपना बेहतर आउटपुट देने में कामयाब होंगे। यह समय परीक्षा-प्रतियोगिता में जुटे लोगों के लिए अत्यंत ही शुभ साबित होगा। जो लोग रोजी-रोजगार की तलाश में थे या फिर नौकरी में बदलाव करने की सोच रहे थे,उन्हें बेहतर अवसर प्राप्त होगा। माह के दूसरे सप्ताह में युवाओं का अधिकांश समय मौज मस्ती करते हुए बीतेगा।
उपाय: प्रतिदिन देवी मां लक्ष्मी और नारायण की पूजा करें।
वृश्चिक राशि / Monthly Horoscope for Scorpio
(तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए जून माह की शुरूआत करिअर की दृष्टि से शुभ तो वहीं सेहत और संबंध की दृष्टि से थोड़ी चिंताजनक कही जाएगी। माह की शुरुआत में आपको आपको अपने करिअर और कारोबार को आगे बढ़ाने के अवसर प्राप्त होंगे लेकिन इस दौरान आपकी सेहत और आपके साथी आपको धोखा दे सकते हैं। ऐसे में आपको अपने सपनों को साकार करने के लिए इष्टमित्रों को मिलाकर चलना चाहिए। कार्य विशेष में सफलता पाने के लिए आपको अपने समय और ऊर्जा का प्रबंधन करके चलना होगा और लोगों की छोटी-मोटी बातों को इग्नोर करते हुए अपने लक्ष्य पर फोकस करना होगा।
उपाय: प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करें।
धनु राशि / Monthly Horoscope for Sagittarius
(ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे)
धनु राशि के जातकों के लिए जून माह की शुरुआत शुभता और सौभाग्य लिए होगी। इस दौरान आपको अपने कार्यक्षेत्र में सीनियर और जूनियर दोनों का सहयोग और समर्थन प्राप्त रहेगा। जिसकी मदद से आप अपना बेहतर आउटपुट दे पाएंगे और आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। यदि आप लंबे समय से करिअर और कारोबार को लेकर प्रयासरत थे,तो आपको इस दौरान मनचाही सफलता प्राप्त होगी। नौकरीपेशा लोगों की आय के अतिरिक्त स्रोत बनेंगे। हालांकि इस दौरान आपके निजी जीवन से जुड़ी कुछेक समस्याएं आपकी परेशानी का कारण बनेंगी। प्रेम संबंध में लव पार्टनर के साथ गलतफहमी पैदा हो सकती है।
उपाय : प्रतिदन भगवान विष्णु सहस्त्र का पाठ करें।
मकर राशि / Monthly Horoscope for Capricorn
(भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी)
मकर राशि के जातकों के लिए जून का महीना बेहद सावधानी के साथ आगे बढ़ने की ओर इशारा कर रहा है। माह की शुरुआत में आपको पास के फायदे में दूर का नुकसान करने से बचना होगा। इस दौरान आप किसी के बहकावे में आकर किसी योजना में अपना धन न लगाएं अन्यथा आपका धन फंस सकता है। साथ ही साथ इस दौरान आपको फालतू की चीजों में फसने की बजाय अपने लक्ष्य पर फोकस करने की जरूरत रहेगी। विशेष तौर पर तब जब आपके विरोधी आपको अपके लक्ष्य से भटाकने की कोशिश कर रहे हों। किसी बात को लेकर घर के किसी सदस्य के साथ अनबन हो सकती है।
उपाय: प्रतिदिन रुद्राष्टकम् का पाठ करें।
कुंभ राशि / Monthly Horoscope for Aquarius
कुंभ राशि के जातकों को जून माह में बेहद सावधानी और समझदारी के साथ कोई कदम आगे बढ़ाने की जरूरत रहेगी। माह की शुरुआत में आपके सोचे हुए कार्य समय पर न पूरे हो पाने के कारण मन थोड़ा खिन्न रह सकता है,लेकिन आपको कठिन परिस्थितियों को देखकर घबराना नहीं बल्कि ‘हारिए न हिम्मत, बिसारिए न राम’ का मंत्र हमेशा याद रखना है। ऐसा इसलिए भी क्योंकि प्रतिकूल परिस्थितियां लंबे समय तक नहीं बनी रहेंगी और जब माह के उत्तरार्ध में आपके सुख, सफलता और सौभाग्य का सूरज उदय होगा आपकी चीजें एक बार फिर पटरी पर आती हुई नजर आएंगी अटके काम बनने शुरु हो जाएंगे।
उपाय: प्रतिदिन सुंदरकांड का पाठ करें।
June Monthly Horoscope 2022
मीन राशि / Monthly Horoscope for Pisces
(दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
मीन राशि के जातकों के लिए जून का महीना मिला-जुला साबित होने वाला है। माह की शुरुआत घर-परिवार के सदस्य से जुड़ी शुभ सूचना से होगी,जिससे घर में खुशियों का माहौल बना रहेगा। इस दौरान इष्ट-मित्रों की से लंबे समय से अटके हुए कार्य पूरे होंगे। परिवार के सदस्यों के बीच प्रेम और सामंजस्य बना रहेगा। हालांकि जून माह के दूसरे सप्ताह में आपको अपने कामकाज,सेहत और संबंधों को लेकर बेहद सावधान रहने की जरूरत रहेगी। इस दौरान व्यवसाय से जुड़े लोगों को बड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। ऐसे में किसी पर आंख मूंदकर न तो भरोसा करें।
उपाय: प्रतिदिन भगवान श्री विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा करें।
देश विदेश की खबरों के लिए अभी डाउनलोड करें हमारा मोबाइल ऐप :-
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :-
हमारा यूट्यूब चैनल भी सब्सक्राइब करें :-
नई व ताज़ा खबरों के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज :-