चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट): पंजाब में कोरोना संक्रमण से 35 और लोगों की मौत के साथ महामारी से मृतकों की संख्या आज बढ़कर 898 हो गई। पंजाब सरकार के देर शाम जारी मीडिया बुलेटिन के अनुसार आज लुधियाना में आठ, अमृतसर, पटियाला और संगरूर में चार-चार, मोहाली व शहीद भगत सिंह नगर में तीन-तीन, रोपड़ व तरण तारण में दो-दो और फरीदकोट, फतेहगढ़ साहिब, जालंधर, मुक्तसर व कपूरथला में एक-एक मरीज ने दम तोड़ा।
बुलेटिन के अनुसार संक्रमण के आज 1704 मामले सामने आए हैं जिनमें सर्वाधिक लुधियाना 483 हैं। पटियाला (338), जालंधर (132), मोहाली (103) और बठिंडा (94) में भी नए मामलों के संदर्भ में स्थिति चिंताजनक है। बुलेटिन के अनुसार आज स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 1582 रही। इनमें सर्वाधिक 714 पटियाला से हैं। इसके अलावा लुधियाना के 212, अमृतसर के 108 मरीज स्वस्थ होकर अपने घरों को गये। महामारी फैलने से लेकर अब तक कुल 34400 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। इनमें से 21762 ठीक हो चुके हैं और इस समय एक्टिव मामलों की संख्या 11740 है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------