
दुबई (वीकैंड रिपोर्ट) – Bollywood News : इजराइल और ईरान में तनाव के बीच बालीवुड अभिनेता विनीत कुमार सिंह दुबई एयरस्पेस बंद होने के कारण बीती रात दुबई एयरपोर्ट पर फंस गए। हालांकि, अब वो सही सलामत मुंबई पहुंच चुके हैं। एक्टर विनीत कुमार सिंह ने बताया, ‘करीब रात 10 बजे के आसपास हम सब बिल्कुल क्लूलेस थे. किसी को समझ नहीं आ रहा था कि क्या हो रहा है. मेरी फ्लाइट रात 9:40 बजे थी, लेकिन अचानक ऐसी खबरें आ गईं कि मिडल ईस्ट में एयरस्पेस बंद हो गया है।’
विनीत ने रात 9:23 बजे अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा- ‘मैं दुबई एयरपोर्ट पर हूं। इमिग्रेशन हो गया है, फ्लाइट का इंतजार कर रहा हूं। उंगलियां क्रॉस्ड हैं।’ कुछ घंटों में हालात सुधरे थोड़ी देर बाद उन्हें जानकारी मिली कि बोर्डिंग शुरू हो गई है। विनीत ने बताया कि फ्लाइट थोड़ा लेट टेक ऑफ हुई, लेकिन सफर आरामदायक रहा। उन्होंने एमिरेट्स एयरलाइंस और दुबई एयरपोर्ट स्टाफ की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने सभी यात्रियों की पूरी मदद की और स्थिति को अच्छे से संभाला।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




