
लीड्स (वीकैंड रिपोर्ट) – Sports News : भारतीय बल्लेबाज और विकेटकीपर ऋषभ पंत ने अपने नाम खास उपलब्धि दर्ज कर ली है। बेशक आज इंग्लैंड के साथ पहले टेस्ट मैच का आखिरी दिन है और दोनों टीमें जीत के लिए पूरा जोर लगाने को तैयार हैं। वैसे इस मैच की दोनों पारियों की बात करें तो ऋषभ पंत ऐसे भारतीय विकेटकीपर बन गए हैं जिन्होंने टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाया। यह कारनामा करने वाले पंत भारत के सातवें बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक लगाया है। उनसे पहले यह उपलब्धि विजय हज़ारे, सुनील गावस्कर (3 बार), राहुल द्रविड़ (2 बार), विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे और रोहित शर्मा ने हासिल की थी।
हालांकि पंत ने इस सूची में एक खास रिकॉर्ड भी जोड़ा है। वह इंग्लैंड में टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। लीड्स टेस्ट की पहली पारी में भारत की तरफ से तीन शतक लगे और दूसरी पारी में भी 2 शतक आए। क्रिकेट इतिहास में पहली बार किसी टेस्ट मैच में भारत की तरफ से 5 शतक लगे हैं। पहली पारी में यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और ऋषभ पंत ने शतक ठोके थे। दूसरी पारी में केएल राहुल और पंत ने शतक जड़े।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




