
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) – Politics News : लुधियाना वेस्ट उपचुनाव के बाद यह बहस शुरू गई है कि अब संजीव अरोड़ा के स्थान पर पंजाब से काैन राज्यसभा जाएगा। पहले अरविंद केजरीवाल के नाम की चर्चा थी लेकिन अरविंद केजरीवाल ने राज्यसभा जाने से इंकार कर दिया है। इस बीच खबर आई है कि मनीष सिसोदिया को राज्यसभा भेजा जा सकता है लेकिन अगर किसी पंजाबी को ही राज्यसभा भेजे जाने की बात हुई तो फिर मनीष सिसोदिया का नाम भी मुश्किल है।
लोकल लीडरशिप के स्तर पर यह मांग जोर भी पकड़ रही है। लोकल लेवल पर पार्टी के कई नेताओं को लगता है कि दिल्ली के किसी नेता को राज्यसभा भेजने से पार्टी को स्थानीय स्तर पर नुकसान उठाना पड़ सकता है। विधानसभा चुनाव में अब दो साल से भी कम का समय बाकी है, ऐसे में पार्टी पंजाबी अस्मिता की सियासत का ध्यान रखते हुए किसी लोकल चेहरे पर भी दांव लगा सकती है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




