
लुधियाना, (वीकैंड रिपोर्ट) Punjab News : लुधियाना उपचुनाव में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार संजीव अरोड़ा की जीत के बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान और मनीष सिसोदिया लोगों का आभार जताने के लिए लुधियाना में रोड शो कर रहे हैं। यह रोड शो घुमार मंडी से शुरू होकर आरती चौक तक जाएगा, जिसका रूट आधा किलोमीटर का है। इस मौके पर बड़ी संख्या में आम आदमी पार्टी के समर्थक और नेता मौजूद हैं। इस मौके पर उनके साथ अमन अरोड़ा और लुधियाना के विधायक भी मौजूद हैं।
Punjab News : मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यह जीत सिर्फ एक उम्मीदवार की नहीं, बल्कि पंजाब की जनता की उम्मीदों और बदलाव की जीत है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी आने वाले समय में भी लोगों की भलाई के लिए प्रतिबद्ध है।
Punjab News : मनीष सिसोदिया ने भी जनता का आभार जताते हुए कहा कि यह जनसमर्थन पार्टी की नीतियों और ईमानदार राजनीति पर भरोसे का प्रतीक है। उन्होंने पंजाब में शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में किए जा रहे सुधारों का भी ज़िक्र किया।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




