चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट) : New Lockdown Guidelines, Corona संक्रमण कम होते ही Punjab Government द्वारा लोगों को राहत देने की प्रकिया शुरू हो गई है। संक्रमण रोकने के लिए लगाई गई Restrictions में धीरे धीरे Relaxation देनी शुरू की गई है।
Punjab के Capt Amarinder Singh के नेतृत्व में हुई Covid Review Meeting में राहत भी दी गई है और Restriction 15 June तक बढ़ा दी गई हैं। New Lockdown Guidelines बड़ी राहत ये है कि अब Saturday को भी Market खुल सकेगी। परन्तु Night Curfew शाम 7 बजे से सुबह 5 बजे तक रहेगा। Sunday को Lockdown ही रहेगा। निर्देश दिए गए है की सभी शहरों में दुकाने शाम 6 बजे तक खुली रहेगी, Private Office भी 50% Capacity के साथ खुल सकेंगे। विवाह, पार्टी, भोग आदि कार्यक्रम में 20 लोग शामिल रहेंगे।
यह भी पढ़े : Government Lollipop – सस्ती बिजली के सहारे वोट बैंक में सेंध की तैयारी में कैप्टन सरकार
राज्य में अगले सप्ताह से 50% Capacity के साथ Gym, Restaurants खुल सकेंगे। Gym मालिक और Workers को Corona Vaccine लाजमी होगी। इससे पहले State Government द्वारा Expert की सलाह ली जाएगी। Punjab Government द्वारा Foreign जाने वाले Students को भीं पहल के आधार पर Vaccination करवाने के निर्देश दिए गए है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------