चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट) : CM Orders for Shortened Security : CM Charanjit Singh Channi ने अपनी सुरक्षा में कटौती करने के लिए पंजाब के DGP को पत्र लिखा है. साथ ही उन्होंने VIP Culture को रोकने की जरूरत पर जोर देते हुए Cabinet Ministers को भी सुरक्षाकर्मियों की संख्या कम करने के दिशानिर्देश दिए हैं. CM ने कहा कि यह कदम न सिर्फ अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों की योग्यता का किसी और जगह प्रयोग करने में सहायक होगा, बल्कि इससे लोगों को अनावश्यक असुविधा से निजात मिलेगी. CM ने कहा कि Sarpanchs, Counselors आदि निर्वाचित प्रतिनिधियों की पहुंच सुविधाजनक बनाने के लिए भी यह फैसला किया गया है.
यह भी पढ़ें : Punjab Minister Portfolios – चन्नी सरकार के सभी मंत्रियों के विभागों का हुआ बंटवारा, जाने किस मंत्री को मिला कौनसा विभाग
CM ने कहा कि संबंधित DC/SDM के कार्यालय से Entry Card जारी किए जाएंगे और ऐसे Cardholders को चंडीगढ़ स्थित दोनों Civil Secretariat सहित राज्य के Government Offices में बिना बाधा प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी. लोगों को साफ-सुथरा, पारदर्शी और कुशल शासन देने के लिए CM ने मंत्रियों को अपनी क्षमता और योग्यताओं के मुताबिक काम करने के लिए कहा है, जिससे आम जनता के बीच भरोसा पैदा किया जा सके. अब उनको अतिरिक्त समय में भी काम करना होगा, जिससे लोगों को अच्छा शासन देने में उनकी उम्मीदों पर खरा उतरा जा सके.
यह भी पढ़ें : Illegal Drugs for sale in Jalandhar- पुलिस ते नशा तस्करां दी यारी दा सिट्टा… रामां मंडी, दकोहा, सूर्य एंक्लेव विच्च आराम नाल मिल जांदे अवैध शराब ते चिट्टा
उन्होंने सभी मंत्रियों को पूरी निष्ठा, ईमानदारी और प्रतिबद्धता के साथ डटकर काम करने का आग्रह किया, जिससे सरकार के अक्स को और निखारने के साथ-साथ लोगों खासकर जमीनी स्तर तक आम लोगों की आकांक्षाओं की पूर्ति की जा सके. CM ने राज्य में लोक हितैषी प्रयासों और Holistic Development Works को लागू करने के लिए पूर्व कैप्टन Amarinder Singh और उनके कैबिनेट सहयोगियों की भी सराहना की है. CM को एक अच्छे प्रशासन और उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने का भरोसा दिलाते हुए Chief Secretary Anirudh Tiwari ने कहा कि CM की तरफ से साफ तौर पर संदेश दे दिया गया है, इसलिए उनके दिशा निर्देशों पर चलते हुए एक साफ और पारदर्शी कार्ययोजना को अमल में लाया जाएगा.
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :-
https://chat.whatsapp.com/Fhg5b5YtCXLHvB3Zm4Pc7J
नई व ताज़ा खबरों के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज :-
https://www.facebook.com/weekendreport/
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------