जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Bank Holidays in October 2021 : अगला महीना अक्टूबर छुट्टी के लिहाज से काफी अहम रहने वाला है क्योंकि एक तो इस महीने कई बड़े त्योहार पड़ रहे हैं, वहीं देशभर में बैंक इस महीने कई दिन बंद रहने वाले हैं. अगर देशभर में छुट्टियों को देखें तो इस महीने बैंकों की कुल 21 दिन छुट्टियां रहेंगी. Reserve Bank की ओर से जारी की गई हर छुट्टी हर राज्य में लागू नहीं होती है. यह इस बात पर निर्भर करता है कि उस राज्य में वो संबंधित त्यौहार या कार्यक्रम मनाया जाता है या नहीं. जिसे देखते हुए बैंक बंद रह सकते हैं.
यह भी पढ़ें : CM Orders for Shortened Security – CM चन्नी घटाएंगे खुद की सुरक्षा, मंत्रियों को भी दी VIP कल्चर से दूरी की सलाह
Bank Holidays in October 2021 : यहां देखें पूरी लिस्ट :-
1 अक्टूबर – बैंक अकाउंट की हाफ ईयरली क्लोजिंग (सिक्किम)
2 अक्टूबर – गांधी जयंती
3 अक्टूबर – रविवार
6 अक्टूबर – महालया अमावस्या (पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा, कर्नाटक)
7 अक्टूबर – लैनिंग्थौ सनमही (इंफाल) के मेरा चौरेन हौबा (त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल, मेघालय)
9 अक्टूबर – दूसरा शनिवार
10 अक्टूबर – रविवार
12 अक्टूबर – दुर्गा पूजा या महा सप्तमी (पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा)
13 अक्टूबर- दुर्गा पूजा या महा अष्टमी (पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, झारखंड, ओडिशा मणिपुर, त्रिपुरा, असम)
14 अक्टूबर – दुर्गा पूजा, दशहरा या महा नवमी, अयुथ पूजा (पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, त्रिपुरा, तमिलनाडु, सिक्किम, पुडुच्चेरी, ओडिशा, नागालैंड, मेघालय, केरल, कर्नाटक, झारखंड, बिहार और असम)
15 अक्टूबर – दुर्गा पूजा, दसारा, दशहरा या विजय दशमी (हिमाचल और मणिपुर को छोड़कर पूरे देश में)
16 अक्टूबर – दुर्गा पूजा या दसाइन (सिक्किम)
17 अक्टूबर – रविवार
18 अक्टूबर – कटि बीहू (असम)
19 अक्टूबर – ईद-ए-मिलाद, ईद-ए-मिलादुन्नबी, मिलाद-ए-शरीफ या पैगंबर मुहम्मद का जन्मदिवस
20 अक्टूबर – महर्षि वाल्मिकी का जन्मदिवस, लक्ष्मी पूजा, ईद-ए-मिलाद (त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक)
22 अक्टूबर – ईद-ए-मिलाद-उन-नबी का अगला शुक्रवार (जम्मू-कश्मीर)
23 अक्टूबर – चौथा शनिवार
24 अक्टूबर – रविवार
26 अक्टूबर – परिग्रहण दिवस (जम्मू-कश्मीर)
31 अक्टूबर – रविवार
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :-
https://chat.whatsapp.com/Fhg5b5YtCXLHvB3Zm4Pc7J
नई व ताज़ा खबरों के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज :-
https://www.facebook.com/weekendreport/
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------