
चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट) – Bulldozers entered the colony : सेक्टर 38 पश्चिम में बनी शाहपुर आवासीय कॉलोनी पर आज प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की। सुबह से ही एस्टेट ऑफिस के बुलडोजरों की मदद से कॉलोनी में बने मकानों को गिराने का काम शुरू हो गया था। जिन मकानों पर कोर्ट से स्टे मिला हुआ है, उन्हें एस्टेट ऑफिस के अधिकारियों ने क्रॉस का निशान लगाकर छोड़ दिया है।
एस्टेट ऑफिस ने कॉलोनीवासियों को 30 सितंबर तक घर खाली करने की चेतावनी पहले ही दे दी थी। इसके बाद डीसी की ओर से लिखित आदेश जारी किए गए। कार्रवाई के लिए 4 जेसीबी, 10 ट्रक और 200 मजदूर मौके पर लाए गए। चीफ इंजीनियर को कार्रवाई की कमान सौंपी गई है, जबकि एसडीओ और जेई भी मौके पर मौजूद हैं। कार्रवाई के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी से बचने के लिए प्रशासन ने 200 पुलिसकर्मियों, चार डीएसपी, एसएसपी समेत महिला कांस्टेबलों की टीम तैनात की थी। साथ ही चार एंबुलेंस भी मौके पर तैनात की गई थीं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











