मुंबई (वीकैंड रिपोर्ट)- Stock Market : महाराष्ट्र में महायुति को बंपर जीत हासिल हुई है, जिसका असर शेयर बाजार में साफ देखने को मिल रहा है। आज शेयर बाजार खुलते ही निवेशकों की बल्ले-बल्ले हो गई। मात्र 5 मिनट में शेयर बाजार निवेशकों को 8 लाख करोड़ रुपए का फायदा हो गया। सेंसेक्स एक हजार से ज्यादा की तेजी के साथ ओपन हुआ और 80 हजार अंकों को क्रॉस कर गया, वहीं दूसरी ओर निफ्टी में 400 से ज्यादा अंकों की तेजी देखने को मिली।
Stock Market : अडानी ग्रुप के अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज, एसबीआई, एलएंडटी, आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। आज सोमवार को, बीएसई सेंसेक्स ने पिछले सत्र की तेजी को जारी रखते हुए 1,289.89 अंकों की बढ़त के साथ 80,407 अंकों पर कारोबार की शुरुआत की. वहीं, एनएसई निफ्टी 405.25 अंकों की बढ़त के साथ 24,312.50 अंकों पर रहा. सेंसेक्स और निफ्टी के इस शानदार प्रदर्शन ने निवेशकों का मनोबल बढ़ाया, और बाजार में उत्साह का माहौल बन गया। शाम तक आंकड़ों में फेरबदल हो सकता है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------