नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट)- RBI Monetary Policy : रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने ब्याज दरों को 6.5% से घटाकर 6.25% कर दिया है। इससे अब सभी लोन सस्ते होंगे और आपकी EMI भी घटेगी। यह जानकारी RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा ने दी। इस संबंधी फैसले मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) में लिए गए। RBI ने मई 2020 में आखिरी बार रेपो रेट में 0.40% की कटौती की थी और इसे 4% कर दिया था।
गवर्नर के तौर पर संजय मल्होत्रा ने पहली बार मौद्रिक नीति समिति के फैसले का एलान किया। अपनी स्पीच के दौरान उन्होंने कहा कि महंगाई दर लक्ष्य के करीब है। फ्लेक्सिबिल महंगाई लक्ष्य से इकोनॉमी पर बेहतर असर पड़ा है। आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा के अनुसार महंगाई दर लक्ष्य के करीब है। इसका इकोनॉमी पर बेहतर असर पड़ा है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------