नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : Bank Alert : Punjab National Bank ने Oriental Bank of Commerce और United Bank Of India के खाताधारकों को अलर्ट किया है. PNB ने कहा है कि इन दोनों बैंकों के खाताधारकों के पास अगर पुरानी Cheque Book है तो अगले महीने से वो किसी काम की नहीं रहेंगी. इसलिए तुरंत नई Cheque Book के लिए अप्लाई कर दें. PNB ने इसकी जानकारी ट्विटर पर दी है. जिसमें बैंक ने लिखा है कि eOBC और eUNI की पुरानी Cheque Book 1-10-2021 से बंद होने जा रही है. कृपया eOBC और eUNI की अपनी पुरानी Cheque Book को PNB की अपडेटेड IFSC और MICR वाली Cheque Book के साथ बदल लें.
यह भी पढ़ें : SBI Alert – SBI ने किया अलर्ट, इन 4 एप से बचकर रहें वरना खाली हो सकता है आपका खाता
Bank Alert : Oriental Bank of Commerce और United Bank Of India का 1 अप्रैल 2020 को Punjab National Bank में विलय हो गया था. आप New Check Book को PNB की ब्रांच जाकर ले सकते हैं. अगर आप ब्रांच नहीं जाना चाहते तो दूसरे तरीके से भी चेकबुक के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
- Punjab National Bank के ATM जाकर आप Cheque Book की रिक्वेस्ट दे सकते हैं.
- Internet Banking का इस्तेमाल करते हैं तो Cheque Book के लिए अप्लाई कर सकते हैं
- PNB One App के जरिए भी आप Cheque Book लिए रिक्वेस्ट दे सकते हैं
- Call Center में फोन करके भी आप Cheque Book के लिए बोल सकते हैं
यह भी पढ़ें : Illegal Drugs for sale in Jalandhar- पुलिस ते नशा तस्करां दी यारी दा सिट्टा… रामां मंडी, दकोहा, सूर्य एंक्लेव विच्च आराम नाल मिल जांदे अवैध शराब ते चिट्टा
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------