बॉलीवुड (वीकैंड रिपोर्ट) Urfi Javed Controversy: जब अतरंगी कपड़ो की बात करते है तो सबके मुँह में सिर्फ उर्फी जावेद का नाम आता है। क्योंकि भारत में वह एक ऐसी एक्ट्रेस है जो अपने अतरंगी कपड़ों को लेकर फेमस है। उर्फी के अतरंगी कपड़ों के चलते बच्चा-बच्चा तक उनको जानता है। हालही में उर्फी जावेद ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ फोटोज शेयर की है फोटोज में नजर आ रहा है की उनके फेस में स्वेलिंग है। जिसे देख आप घबरा जाएंगे।
उर्फी सबसे से ज्यादा फेमस ”बिग बोस ओटीटी-1” में अपने अंदाज और कपड़ो की वजह से फेमस हुई थी। पहले तो लोंगो ने उनको बहुत ट्रोल किया परन्तु अब उनके डिज़ाइन को लोग देख कॉपी करते है। इंस्टाग्राम पर जो पिक्चर उर्फी ने शेयर की है, उनका फेस बहुत सूजा हुआ नजर आ रहा है। जिसके चलते लोंगो ने कहा की यह फिलर्स है। दरअसल, उर्फी जावेद ने कई बार अपने चेहरे पर फिलर्स करवा चुकी है। जिसके चलते उर्फी ने यूज़र्स के ट्रॉल्लिंग का जवाब देते हुए एक पोस्ट शेयर की जिसके कैप्शन में कुछ लिखा है।
एक्ट्रेस उर्फी जावेद कैप्शन में लिखते हुए बोली की मेरे चेहरे को लेकर मुझे इतनी टिप्पणियाँ मिल रही हैं, कि मैं अपने फिलर्स के साथ हद से ज़्यादा आगे निकल गई हूँ! मुझे बहुत बड़ी एलर्जी है, मेरा चेहरा ज़्यादातर समय सूजा रहता है। मैं हर दूसरे दिन ऐसे ही उठती हूँ, और मेरा चेहरा हमेशा सूजा रहता है। मैं हमेशा बहुत ज़्यादा असहज महसूस करती हूँ।
फिलर्स नहीं है दोस्तों, एलर्जी है।
इम्यूनोथेरेपी चालू है, लेकिन अगर आप अगली बार मुझे सूजे हुए चेहरे के साथ देखें। बस इतना जान लें कि मैं उन बुरी एलर्जी वाले दिनों में से एक से गुज़र रही हूँ, मैंने अपने सामान्य फिलर्स और बोटॉक्स के अलावा कुछ भी नहीं करवाया है, जो मैं 18 साल की उम्र से लगवा रही हूँ। अगर आपको मेरा चेहरा सूजा हुआ दिखे तो मुझे और फिलर्स न लगवाने की सलाह न दें, बस सहानुभूति दिखाएँ और आगे बढ़ जाएँ। यह जवाब उर्फी ने उन ट्रोलर्स को दिया है जो बोल रहे थे की चमड़ी में इतना फिलर्स करवाएगी तो ऐसा ही होगा।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------