
Weekly Horoscope 12 to 18 Oct 2025
मेष राशि / Weekly Horoscope for Aries
(चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ)
मेष राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। सप्ताह की शुरुआत में सेहत का विशेष ध्यान रखना आवश्यक रहेगा, क्योंकि मौसमी बीमारियां या किसी पुराने रोग का फिर से उभरना परेशानी पैदा कर सकता है। सप्ताह के पहले हिस्से में गुप्त शत्रुओं से सतर्क रहने की सलाह है। कार्यक्षेत्र में किसी भी तरह की लापरवाही से बचें और अपने काम दूसरों पर न छोड़ें। इसके बावजूद, आपके शुभचिंतक आपके साथ खड़े रहेंगे और उनकी मदद तथा आपके पराक्रम से आप विरोधियों की सभी चालों को नाकाम कर पाएंगे।
उपाय: प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करें।
वृषभ राशि / Weekly Horoscope for Taurus
(ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
वृषभ राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिले-जुले परिणाम लेकर आएगा। सप्ताह की शुरुआत में कामकाज में कुछ अड़चनें आ सकती हैं और बीते समय से चली आ रही अनुकूल परिस्थितियां समाप्त हो सकती हैं। इस दौरान भाग्य और सहयोगियों का साथ अपेक्षित स्तर पर नहीं मिल पाएगा, जिससे काम समय पर मनचाहे तरीके से पूरे न होने पर मन में नकारात्मक विचार भी आ सकते हैं। हालांकि, नौकरीपेशा लोगों को सप्ताह के उत्तरार्ध में बेहतर परिणाम प्राप्त होंगे। इसलिए सप्ताह के पूर्वार्ध में अपने कार्यों पर पूरा ध्यान दें और उन्हें समय पर निपटाने का प्रयास करें।
उपाय: प्रतिदिन देवी दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
मिथुन राशि / Weekly Horoscope for Gemini
(का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह)
मिथुन राशि के जातकों को इस सप्ताह सेहत, संबंध और धन खर्च के मामले में विशेष सावधानी बरतनी होगी, अन्यथा विभिन्न प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। सप्ताह का पूर्वार्ध आपके लिए चुनौतीपूर्ण रहेगा, इसलिए इस दौरान सतर्क रहना बेहद जरूरी है। भाग्य और स्वजनों का सहयोग अपेक्षित रूप से नहीं मिलने के कारण मन में खिन्नता बनी रहेगी। कार्यक्षेत्र में आपके विरोधी इस समय आपको पीछे करने का प्रयास कर सकते हैं। आर्थिक दृष्टिकोण से भी समय थोड़ा मुश्किल रहेगा, क्योंकि अचानक कुछ बड़े खर्च सामने आ सकते हैं।
उपाय: प्रतिदिन भगवान श्री गणेश चालीसा का पाठ करें।
कर्क राशि / Weekly Horoscope for Cancer Zodiac
(ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
कर्क राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। सप्ताह की शुरुआत में घर-परिवार से जुड़ी कुछ समस्याएं परेशान कर सकती हैं, जिसका असर आपके कामकाज पर भी देखने को मिल सकता है। सप्ताह के पूर्वार्ध में आपका ध्यान अपने मुख्य कार्यों से हटकर व्यर्थ के कार्यों में लग सकता है, और इस दौरान आपके विरोधी आपको लक्ष्य से भटकाने की कोशिश कर सकते हैं। इसलिए कार्यक्षेत्र में सतर्क और संभलकर कार्य करना आवश्यक है। नौकरीपेशा लोगों के लिए सप्ताह का पूर्वार्ध प्रतिकूल रहेगा, क्योंकि आलस्य या अभिमान आपकी बड़ी परेशानी का कारण बन सकता है। ऐसे में भूलकर भी कार्यों में लापरवाही न करें और अधिकारियों तथा सहकर्मियों के साथ बेहतर तालमेल बनाए रखने का प्रयास करें।
उपाय: प्रतिदिन भगवान शिव चालीसा का पाठ करें।
सिंह राशि / Weekly Horoscope for Leo
(मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
सिंह राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह सामान्य परिणाम लेकर आएगा। सप्ताह की शुरुआत लंबी या छोटी दूरी की यात्रा से होगी, जो सुखद रहने के साथ नए संबंधों को भी बढ़ाएगी। इस दौरान घर और बाहर दोनों जगह लोगों का सहयोग और समर्थन मिलेगा, विशेष रूप से परिजन और मित्र आपके साथ रहेंगे, जिससे लंबे समय से अटके काम पूरे हो सकेंगे। सप्ताह के मध्य में सत्ता या सरकार से जुड़े किसी व्यक्ति की मदद से लाभकारी योजना से जुड़ने का अवसर भी मिलेगा। नौकरीपेशा लोगों के लिए सप्ताह मिले-जुले परिणाम वाला रहेगा। कार्यक्षेत्र में सीनियर और सहकर्मियों से सहयोग बना रहेगा, लेकिन कार्यों में लापरवाही से बचना आवश्यक है, अन्यथा बनते काम बिगड़ सकते हैं।
उपाय: प्रतिदिन विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।
Weekly Horoscope 12 to 18 Oct 2025
कन्या राशि / Weekly Horoscope for Virgo
( ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
कन्या राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह शुभ परिणाम लेकर आएगा। इस दौरान आपको भाग्य का पूरा सहयोग मिलेगा, जिससे आपके सोचे हुए कार्य समय पर और मनचाहे तरीके से पूरे होंगे। आपके पराक्रम में वृद्धि होगी और नौकरीपेशा लोगों के लिए कार्यक्षेत्र अनुकूल रहेगा। इस सप्ताह आपके पद और प्रतिष्ठा में बढ़ोतरी के योग बन सकते हैं, आपके कार्यों की प्रशंसा होगी और अधिकारियों के साथ अच्छे संबंध बनेंगे। साथ ही कार्यक्षेत्र में चल रही समस्याओं का समाधान निकल आएगा। व्यवसाय की दृष्टि से भी यह सप्ताह आपके अनुकूल रहने वाला है।
उपाय: प्रतिदिन दुर्गाष्टकं का पाठ करें।
तुला राशि / Weekly Horoscope for Libra
(रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
तुला राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिले-जुले परिणाम लेकर आएगा। आपके जीवन में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं और समय उतार-चढ़ाव वाला रहेगा, कभी अच्छे तो कभी कठिन दिन सामने आएंगे। सप्ताह की शुरुआत में आलस्य आप पर हावी होने की कोशिश करेगा। कामकाज में लापरवाही आपकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा सकती है, जिसका असर आप सोच भी नहीं सकते। इसलिए इस सप्ताह कार्यों में टालमटोल या लापरवाही से बचें, अन्यथा कई महत्वपूर्ण काम प्रभावित हो सकते हैं।
उपाय: प्रतिदिन रुद्राष्टकं का पाठ करें।
वृश्चिक राशि / Weekly Horoscope for Scorpio
(तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह अनुकूल परिणाम और मनचाहे फल लेकर आएगा। बीते समय में की गई मेहनत और प्रयासों का शुभ फल आपको प्राप्त होगा। जीवन के हर क्षेत्र में सौभाग्य और स्वजनों का साथ मिलेगा। इस सप्ताह अचानक कहीं से लाभ की प्राप्ति भी संभव है। यदि आप व्यवसाय से जुड़े हैं, तो बाजार में अटका पैसा अप्रत्याशित रूप से निकल सकता है। कुल मिलाकर आर्थिक दृष्टिकोण से यह सप्ताह आपके लिए बहुत शुभ रहेगा। कई स्रोतों से धन प्राप्ति के योग बनेंगे, नौकरीपेशा लोगों के लिए अतिरिक्त आय के अवसर मिलेंगे और संचित धन में वृद्धि होगी।
उपाय: प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करें।
धनु राशि / Weekly Horoscope for Sagittarius
(ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे)
धनु राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह शुभता और सौभाग्य लेकर आएगा। सप्ताह की शुरुआत में आपको कुछ बड़ी समस्याओं से राहत मिल सकती है और भाग्य का सहयोग मिलने से हर मुश्किल टलती हुई नजर आएगी। हालांकि, पूरे सप्ताह अपनी वाणी पर संयम रखना आवश्यक होगा, क्योंकि अति उत्साह में निर्णय बनाने से चीजें बिगड़ सकती हैं। इस सप्ताह कोई भी बड़ा निर्णय अति आत्मविश्वास में आकर न लें। नौकरीपेशा लोगों के लिए सप्ताह अनुकूल रहेगा, बेरोजगारों को रोजगार के अवसर मिलेंगे, और नौकरी में चल रही समस्याओं का समाधान होगा। साथ ही अधिकारियों और सहकर्मियों के साथ अच्छा तालमेल बना रहेगा।
उपाय: प्रतिदिन श्री विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।
मकर राशि / Weekly Horoscope for Capricorn
(भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी)
मकर राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह अत्यंत शुभ और लाभप्रद रहेगा। इस दौरान आप जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में मनचाही सफलता प्राप्त करेंगे और आर्थिक रूप से मजबूत नजर आएंगे। व्यापारियों को सप्ताह की शुरुआत में विशेष लाभ मिलने की संभावना रहेगी। हालांकि, धन निवेश के मामले में सप्ताह का उत्तरार्ध उचित रहेगा, इसलिए इस समय निवेश से बचना चाहिए। सप्ताह के मध्य में आप अपने कामकाज को लेकर थोड़े लापरवाह हो सकते हैं, इसलिए सतर्कता बनाए रखना आवश्यक है।
उपाय: प्रतिदिन भगवान शिव चालीसा का पाठ करें।
कुंभ राशि / Weekly Horoscope for Aquarius
(गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
कुंभ राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिले-जुले परिणाम लेकर आएगा। आपके जीवन की गति इस दौरान कभी तेजी से बढ़ेगी और कभी रुक-रुक कर चलती नजर आएगी। सप्ताह की शुरुआत में लंबे समय से चली आ रही किसी समस्या का समाधान मिलेगा, लेकिन किसी नए कार्य में समस्या उत्पन्न होने से मन खिन्न रह सकता है। इस सप्ताह वाहन चलाते समय विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता रहेगी। नौकरीपेशा लोगों के लिए कार्यक्षेत्र की स्थिति कभी अनुकूल और कभी प्रतिकूल दिखाई देगी। कुल मिलाकर सप्ताह का पूर्वार्ध उत्तरार्ध की तुलना में अधिक अनुकूल और मनचाहे परिणाम देने वाला रहेगा।
उपाय: प्रतिदिन सुंदरकांड का पाठ करें।
Weekly Horoscope 12 to 18 Oct 2025
मीन राशि / Weekly Horoscope for Pisces
(दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
मीन राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह थोड़ा प्रतिकूल रहने वाला है। इस दौरान भाग्य का अपेक्षित सहयोग नहीं मिल पाएगा, इसलिए अपने कार्य समय पर और सही तरीके से करने का प्रयास करना आवश्यक है। सप्ताह की शुरुआत में अचानक कुछ बड़े खर्च सामने आने से आर्थिक स्थिति प्रभावित हो सकती है। विरोधी आपके काम में अड़ंगे डालने की कोशिश करेंगे और भूमि-भवन से जुड़ा विवाद भी चिंता का कारण बन सकता है। नौकरीपेशा लोगों को कार्यक्षेत्र में सहयोगियों के साथ छोटी-छोटी बातों में उलझने से बचना चाहिए, जबकि व्यवसाय से जुड़े जातकों को धन के लेन-देन में विशेष सतर्कता बरतनी होगी।
उपाय: प्रतिदिन नारायण कवच का पाठ करें।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











