
जालंधर,12 अक्तूबर (वीकैंड रिपोर्ट) New Technique to Find Lost Mobile जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने सी ई आई आर (CEIR) पोर्टल की सहायता से 30 खोए हुए मोबाइल फोन सफलतापूर्वक बरामद किए हैं।
यह कार्रवाई पुलिस कमिश्नर, जालंधर धनप्रीत कौर के दिशा-निर्देशों के तहत ADCP (ऑपरेशंस) विनीत अहलावत और ACP (साइबर क्राइम) रूपदीप कौर के सहयोग से की गई। जालंधर कमिश्नरेट पुलिस के IT स्टाफ ने गुम हुए मोबाइल फोनों के IMEI नंबरों का पता लगाने के लिए उन्नत डिजिटल ट्रैकिंग तकनीकों का उपयोग किया। पूरी जांच के बाद विभिन्न ब्रांडों के ये 30 मोबाइल फोन उनके असली मालिकों को वापस कर दिए गए।
New Technique to Find Lost Mobile : सी ई आई आर पोर्टल, दूरसंचार विभाग (DoT) की एक पहल है, जो गुम या चोरी हुए मोबाइल फोनों को ब्लॉक करने, उनकी दुरुपयोग को रोकने और IMEI आधारित ट्रैकिंग के माध्यम से सभी टेलीकॉम नेटवर्कों पर बरामदगी को आसान बनाता है।
जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपने गुम या चोरी हुए मोबाइल फोनों की तुरंत सी.ई.आई .आर. पोर्टल (https://ceir.gov.in) पर रिपोर्ट करें ताकि समय पर सहायता और बरामदगी हो सके।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











