अमृतसर (वीकैंड रिपोर्ट) : Uproar in GNDU : गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी (GNDU) में हंगामे की खबर है। हंगामे के दाैरान छात्र धरने पर बैठ गए और जमकर नारेबाजी की। कानून विभाग पी.एच.डी. की छात्रा को गुरुवार देर रात एक सिक्योरिटी गार्ड द्वारा थप्पड़ मारने के मामले ने इतना तूल पकड़ लिया कि यूनिवर्सिटी के सभी होस्टलों के सैंकड़ों विद्यार्थियों ने आधी रात को मुख्य गेट पर धरना लगा दिया।
यह भी पढ़ें : Man who Threatened Biden Shot Dead : अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन को धमकी देने वाले शख्स की गोली मारकर हत्या, एफबीआई ने की वारदात
Uproar in GNDU : सैकड़ों छात्रों ने यूनिवर्सिटी प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी किया। उन्होंने सिक्योरिटी गार्ड को नौकरी से बर्खास्त करने की भी मांग की। जानकारी के मुताबिक कानून विभाग की छात्रा ने बताया कि वह देर शाम को जैसे ही हॉस्टल जाने के लिए यूनिवर्सिटी के मुख्य गेट पर पहुंची तो सिक्योरिटी गार्ड द्वारा उससे पहचान पत्र की मांग की गई।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------