नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): त्योहारी सीजन शुरू होने से पहले इंडियन रेलवे ने यात्रियों को बड़ी सौगात दी है। रेलवे ने नई 196 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के संचालन को मंजूरी दे दी है। इन ट्रेनों का देश के अलग-अलग रूट्स पर संचालन किया जाएगा। रेलवे ने कहा है कि ये ट्रेनें 20 अक्टूबर से शुरू होगी और 30 नवंबर चक चलेगी।
त्योहारों और फिर यात्रियों के एक शहर से दूसरे शहर और राज्य में प्रस्थान को देखते हुए रेलवे ने यह फैसला लिया है। विशेषकर दूसरे शहरों में रोजगार करने वाले लोगों को दशहरे और दीवाली के मौके पर अपने घर जाना होता है
कोरोना संकट के चलते संक्रमण को रोकने के लिए रेलवे ट्रेनों की संख्या को लगातर बढ़ा रहा है। रेलवे ने यह भी बताया है कि ये 196 जोड़ी ट्रेनें किन-किन रूट्स पर चलेंगी। इसके लिए रेलवे ने चार्ट भी जारी किया है। ऐसे में अगर आप ट्रेन से कहीं जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इस चार्ट के जरिए अपने रूट और ट्रेन के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं।
Please like our page
https://www.facebook.com/weekendreport/
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------