
चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट)- Bollywood News : दिलजीत दोसांझ की पंजाबी फिल्म ‘सरदार जी 3’ आने वाली है। इस फिल्मा का ट्रेलर जारी हो गया है जिसमें पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर भी दिखाई दे रही हैं। इस कारण इस फिल्म का विरोध शुरू हो गया है। ‘सरदार जी 3’ को विरोधों का सामना भी करना पड़ रहा है।
हालांकि, फिल्म निर्माताओं ने इसे भारत में ना रिलीज करने का फैसला किया है। 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद बढ़ती अटकलों के बावजूद ट्रेलर में हानिया लीड रोल में नजर आईं। इस बात को लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स काफी भड़के हुए हैं। सोशल मीडिया पर फिल्म को बॉयकॉट करने की मांग हो रही है। भारतीय दर्शकों ने तुरंत नोटिस किया कि देश में ट्रेलर को जियो-ब्लॉक कर दिया गया है। YouTube पर वीडियो चलाने पर यह मैसेज आता है, ‘अपलोडर ने यह वीडियो आपके देश में उपलब्ध नहीं कराया है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




