फिरोजपुर (वीकैंड रिपोर्ट) : Indian Railway Trains Canceled : फिरोजपुर जिले के साहनेवाल रेलवे स्टेशन पर निर्माण कार्य के कारण 13 अगस्त से 27 अगस्त तक यातायात बंद रहेगा. इसके चलते 23 से 27 अगस्त तक चंडीगढ़-अमृतसर और श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द घोषित कर दिया गया है। अम्बाला विभाग. के डी. आर. एम. मनदीप सिंह भाटिया ने कहा कि साहनेवाल स्टेशन पर रूट दोहरीकरण के कारण चंडीगढ़ से छह ट्रेनें रद्द रहेंगी। वहीं, कुछ ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है.
Indian Railway Trains Canceled
- चंडीगढ़-अमृतसर 12411 को 24 से 26 अगस्त
- अमृतसर-चंडीगढ़ 12242 को 24 से 27 अगस्त,
- चंडीगढ़-अमृतसर 12241 को 23 से 26 अगस्त ■
- अमृतसर-चंडीगढ़ 12412 को 24 से 26 अगस्त,
- कालका-श्री माता वैष्णो देवी 14503 को 23, श्री माता वैष्णो देवी-कालका 14504 को 24 अगस्त
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------