जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) FIR in Dasuya on illegal colonizer : भले ही मुख्यमंत्री द्वारा अवैध कोलोनीयों पर जाँच व कार्यवाही बाबत ब्यान सारे मीडिया में प्रमुखता से छपा है पर सच ये है कि पूरे पंजाब में अवैध कोलोनीयों का सामराज्य दिन व दिन बढ़ता जा रहा है और पूडा के अधिकारी सिर्फ दिखावे की कार्यवाही करते नज़र आ रहे हैं।
ताजा मामला होशियारपुर जिले के दसूहा ईलाके का है यहां एक कोलोनाईजर ने सरकार को कोरोड़ों का चुना लगाते हूए लगभग 7-8 एकड़ में कोलोनी काटी है और लोगों को बेवाकूफ बना कर प्लाट बेचे जा रहे हैं। पूडा अधिकारीयों की मानें तो कैंब्रीज स्कूल के करीब काटी गई इस कोलोनी में की गई प्लाटिंग को पूडा द्वारा रुकवा दिया गया है और कोलोनाईजर को यहां पर प्लाट बेचने व सड़के बनाने से रोक दिया गया है पर सूत्रों की माने तों यहां पर अभी भी लोगों को मूर्ख बना कर प्लाटों की सौदेबाजी की जा रही है।
इस बारे में जब पूडा के अधिकारी अशोक बद्धन से बात की गई तो उन्होने बताया कि सारा काम रुकवा दिया गया है और अगर फिर भी प्लाट बेचे जाएंगें तो कोलोनाईजर पर एफ आई आर दर्ज करवाई जाएगी। अब देखना ये होगा कि पूडा अधिकारी उक्त कोलोनाईजर पर कार्यवाही करते हैं या यहां सिर्फ दिखावे की कार्यवाही ही की जाएगी।
इस बारे मे वीकैंड रिपोर्ट की टीम ने कोलोनाईज़र रविंद्र घुम्मन से भी संपर्क करना चाहा पर उन से संपर्क नहीं हो सका। अगर वह अपना पक्ष रखना चाहें तो वो हमसे हमारे नंबर 9417313252 पर फोन कर अपना पक्ष रख सकते हैं वीकैंड रिपोर्ट उसे भी प्रमुखता से प्रकाशित करेगा।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------