पटियाला (वीकैंड रिपोर्ट) : Punjab Power Crisis : पंजाब के पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर के थर्मल प्लांटों के 15 में से 5 यूनिटों ने मंगलवार को बिजली उत्पादन बंद कर दिया। इनमें 3 प्राइवेट और 2 पब्लिक सेक्टर के यूनिट शामिल हैं। इससे राज्य में 2010 मेगावाट बिजली की कमी पैदा हो गई। इसका असर बिजली सप्लाई पर पड़ा। मांग और आपूर्ति में अंतर के कारण पूरे प्रदेश में पावरकाम को ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में 2 से 6 घंटे तक कट लगाने पड़े। राज्य में पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर कुल 15 यूनिट की बिजली उत्पादन क्षमता करीब 6000 मेगावाट है। स्टेट सेक्टर के रोपड़ थर्मल प्लांट के 2 यूनिट मंगलवार को बंद रहे वहीं प्राइवेट सेक्टर के तलवंडी साबो थर्मल प्लांट में भी 2 यूनिट बंद रहे।
यह भी पढ़ें : Placement Camp – ज़िला रोज़गार और कारोबार ब्यूरो ने लगाया प्लेसमेंट कैंप, 49 उम्मीदवारों का मौके पर रोज़गार के लिए चुनाव
प्राइवेट सेक्टर के गोइंदवाल साहब प्लांट का एक यूनिट कोयले की कमी के कारण बीती 11 अप्रैल से बंद है। मंगलवार को राज्य में बिजली की मांग करीब 7457 मेगावाट रिकार्ड की गई और इसके विपरीत पावरकाम करीब 6700 मेगावाट बिजली ही सप्लाई कर सका। पीक लोड में यह अंतर 2010 मेगावाट रहा। पटियाला जिला के कई इलाकों में जहां 2 से 3 घंटे, गढ़शंकर में 6 घंटे, लुधियाना के कुछ इलाकों में 2 घंटे और मुक्तसर में 4 घंटे तक बिजली सप्लाई प्रभावित रही। इसके अतिरिक्त कादियां, पठानकोट और बरेटा इलाकों में भी 8 घंटे तक बिजली सप्लाई प्रभावित रही।
Punjab Power Crisis : पावरकाम के अधिकारियों के अनुसार वर्तमान में लहरा मोहब्बत थर्मल प्लांट के पास 6.3, रोपड़ थर्मल प्लांट के पास 9.6, गोइंदवाल साहब में 3.4, तलवंडी साबो के पास 6 और राजपुरा थर्मल प्लांट के पास 23.4 दिन का कोयला स्टाक उपलब्ध है। राज्य में जून माह में धान की रोपाई शुरू हो जाएगी और तब राज्य में बिजली की मांग करीब 15000 मेगावाट तक पहुंचने की संभावना है। बिजली की मांग को पूरा करने के लिए पंजाब के सभी थर्मल प्लांटों को उनकी पूरी क्षमता पर चलाना जरूरी होगा। इसके लिए प्लाटों में पर्याप्त कोयला स्टाक होना जरूरी है।
देश विदेश की खबरों के लिए अभी डाउनलोड करें हमारा मोबाइल ऐप :-
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.threefitech.dnr_news
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :-
https://chat.whatsapp.com/KxcxT8MhsIb06CQX3nSDn8
हमारा यूट्यूब चैनल भी सब्सक्राइब करें :-
https://www.youtube.com/c/WeekendReport
नई व ताज़ा खबरों के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज :-
https://www.facebook.com/weekendreport/
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------