गाजियाबाद (वीकैंड रिपोर्ट) : Action against Twitter : गाजियाबाद से सामने आए बुजुर्ग से मारपीट और धृष्टता के केस में ट्विटर निशाना बनते दिख रहा है. गाजियाबाद पुलिस नेTwitter India के Managing Director Manish Maheshwari को नोटिस भेज दिया है. गाजियाबाद पुलिस ने Twitter के जिम्मेदार अधिकारियों से पूछताछ शुरू कर ली है. गाजियाबाद पुलिस का कहना है कि जब मामले की सूचना समय रहते दे दी गई तो इसके बावजूद Video Viral होने से Micro Blogging Site ने क्यों नहीं रोका.
Twitter vs Govt. – ट्विटर और सरकार का बढ़ा झगड़ा, कोर्ट ने कहा- करना होगा नियमों का पालन
इन धाराओं में दर्ज हुई FIR
Action against Twitter : गाजियाबाद पुलिस द्वारा जारी नोटिस में लिखा गया कि,Twitter Communication India Private Limited व Twitter Inc के विरुद्ध थाना लोनी बोर्डर जनपद गाजियाबाद में धारा 153, 153 ए, 295 ए, 505, 120 बी, 34 के तहत FIR दर्ज की गई. नोटिस में आगे लिखा गया है Twitter Inc के माध्यम से लोगों ने अपने Twitter Handle का इस्तेमाल कर समाज के बीच दुश्मनी फैलाने वाले संदेश का किसा प्रकार कोई संज्ञान नहीं लिया गया. साथ ही देश/विदेश के विभिन्न समूहों के बीच सच्चाई को प्रभावित करने वाले कार्य को बढ़ाया दिया गया और समाज विरोध संदेश को लगातार Viral होने दिया गया.
3 लोगों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने मामले की जांच कि जिन लोगों ने घटना को अंजाम दिया वो दुःखित के जानने वाले थे. दुःखित ने उन्हें ताबीज बनाकर बेचे थे जिसका उन्होंने अच्छा परिणाम मिलने का आश्वासन दिया था. जब उन लोगों के मन मुताबिक ताबीज का परिणाम नहीं मिला तो उन्होंने उसे पीट दिया. पुलिस ने मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया है.
Jalandhar Politics News – …आया मौसम दलबदलुओं का, जाने शहर के दलबदलुओं की किस्में
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------