मुंबई (वीकैंड रिपोर्ट) : IND vs PAK : भारत और पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 15 अक्टूबर को नियोजित एकदिवसीय विश्व कप मुकाबला एक दिन पहले, 14 अक्टूबर को आयोजित किया जा सकता है। क्रिकबज़ की ओर से बुधवार को प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, अहमदाबाद पुलिस ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से कहा है कि 15 अक्टूबर नवरात्रि का पहला दिन होने के कारण वह भारत-पाकिस्तान मैच में सुरक्षा नहीं प्रदान कर सकेगी।
यह भी पढ़ें : IND vs WI : भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट ड्रॉ, भारत ने शृंखला जीती
रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई अब नये विकल्प तलाश रहा है और इसके तहत चिर-प्रतिद्वंदियों के बीच मुकाबला 14 अक्टूबर को भी आयोजित हो सकता है। यह योजना हालांकि पाकिस्तान के लिये असहज हो सकती है क्योंकि उसे 12 अक्टूबर को श्रीलंका से भिड़ना है। हैदराबाद में श्रीलंका का सामना करने के 48 घंटे बाद अहमदाबाद में भारत से मुकाबला करना पाकिस्तान के लिये मुश्किल हो सकता है। इसके अलावा 14 अक्टूबर को चेन्नई में न्यूजीलैंड बनाम बंगलादेश (सुबह 10:30 बजे से शुरू) और नयी दिल्ली में इंग्लैंड बनाम अफगानिस्तान (दोपहर दो बजे से शुरू) सहित दो और मैच निर्धारित हैं।
IND vs PAK : उसी दिन भारत-पाकिस्तान के रूप में तीसरा मैच जोड़ने से प्रसारकों और आयोजकों के लिये चिंताएं पैदा हो सकती हैं। रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई ने अभी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) या पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) से कोई औपचारिक संचार नहीं किया है। नयी दिल्ली में गुरुवार को होने वाली मेजबान संघों की बैठक में कोई न कोई समाधान निकाला जा सकता है। एकदिवसीय विश्व कप पांच अक्टूबर से अहमदाबाद में शुरू होकर 19 नवंबर को अहमदाबाद में ही समाप्त होगा।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------