नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट)- वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑलराउंड ड्वेन ब्रावो IPL फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटर बन गए हैं। वे KKR में गौतम गंभीर की जगह लेंगे।
Dwayne Bravo Retirement… ब्रावो ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से रिटायरमेंट का ऐलान किया है।उन्होंने इंस्टा पोस्ट में लिखा- ‘मेरा दिमाग खेलना चाहता है, लेकिन शरीर साथ नहीं दे रहा। मैं खुद को ऐसी स्थिति में नहीं डालना चाहता कि अपने साथियों, फैंस और टीम को निराश करूं। इसलिए भरी मन से संन्यास का ऐलान करता हूं।’ 40 वर्षीय यह स्टार ऑलराउंडर IPL में 10 सालों तक बतौर खिलाड़ी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का हिस्सा रहा था। इसके बाद साल 2023 सीजन की शुरुआत से पहले IPL से संन्यास ले चुके ब्रावो ने CSK में टीम में बॉलिंग कोच की भूमिका निभाई थी. लेकिन अब उन्होंने CSK का साथ छोड़कर पहली बार KKR के साथ जुड़ने का फैसला किया है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------