नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट)- Virat Kohli Record : भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने नया इतिहास रच दिया है। कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेजी से 25,000 रन पूरे करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। भारतीय टीम मैच को जीतने के लिए जब 115 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही थी तब आठ रन पर बल्लेबाजी कर रहे कोहली ने पारी के 12वें ओवर में नाथन लियोन के खिलाफ चौका जड़ कर यह उपलब्धि हासिल की। कोहली के करियर का यह 492 वां अंतरराष्ट्रीय (टेस्ट, एकदिवसीय और टी20 मिला कर) मैच है। इस मुकाबले से पहले वह 25,000 रन के आंकड़े से 52 रन दूर थे।
यह भी पढ़ें : Punjab Youth Congress Elections : पंजाब यूथ कांग्रेस के चुनावों का ऐलान, इस दिन से होगी ऑनलाइन वोटिंग
Virat Kohli Record : उन्होंने पहली पारी में 44 जबकि दूसरी पारी में 20 रन बनाये। कोहली के नाम अब 25, 012 अंतरराष्ट्रीय रन है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने उन्हें बधाई देते हुए ट्वीट किया, ‘‘ एक और उपलब्धि। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 25,000 रन पूरे करने पर विराट कोहली को बधाई। यह बेहद खास है। ’’ बीसीसीआई सचिव जय शाह ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘ विराट कोहली को सबसे तेजी से 25,000 अंतरराष्ट्रीय रन पूरा करने पर हार्दिक बधाई।’’
You can also connect with us on Telegram
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------