फरीदकोट (विपन मितल) : Shri Balaji Maharaj Chowki : गोशाला स्थित श्री हनुमान मंदिर में श्री बाला जी महाराज की चौकी का आयोजन किया गया। इसमें काफी भक्तों ने भाग लिया और भजन कीर्तन का आनंद लिया। वहीं कीर्तन का मुख्य आकर्षण श्री बाला जी का भव्य दरबार रहा। कार्यक्रम के दौरान भजन गायक व श्री बाला जी संघ के पूर्व प्रधान मोनू ठाकुर ने,वो खुदा को नही ढूंढते बदर जिसको तेरा नजारा नजर आ गया, यही हसरते तलब है यही आरजू है दिल मे ना हटे मेरी निगाहें तेरे रुख से जिन्दगी मे , मै आ तो गया हूं मगर जानता हूं तेरे दर पे आने काबिल नहीं हू तेरी मेहरबानी का है बोझ इतना के सिर भी उठाने के काबिल नहीं हूं,
यह भी पढ़ें : Vishav Shanti Path – अमन नगर स्थित स्थानीय आश्रम में विश्व शांति की मंगल कामना के उद्देश्य से ध्यान शिविर का किया गया आयोजन
आसरा इस जहा का मिले न मिले मुझको तेरा सहारा सदा चाहिए, जय होवे जय होवे जय होवे थारी जय होवे मां अंजनी के लाल तुम्हारी जय होवे जय होवे जय होवे जय होवे थारी जय होवे।मंदिर के वरिष्ठ पदाधिकारी राजिदर गोयल (महंत), संजीव कुमार शिवा और पंडित कमल किशोर शास्त्री ने बताया कि धार्मिक समारोह की शुरुआत गणेश वंदना के साथ की गई। इसके बाद श्री बाला जी की चौकी सजाई गई। इसमें सभी भक्तजनों ने शामिल होकर प्रभु भक्ति का आनंद उठाया।
Shri Balaji Maharaj Chowki : उन्होंने कहा कि श्री बाला जी के दरबार मे जो भी इंसान सच्चे मन और भक्ति भाव से अर्जी लगता है उसकी सुनवाई जरूर होती है। कोई भी भक्त उदास नहीं लौटता। सच्चे मन से बालाजी महाराज को याद करके हमेशा जीत ही हासिल होती हैं। बालाजी जिस भगत का हाथ पकड़ लेते हैं, उनका साथ कभी नहीं छोड़ते। श्री बालाजी का दरबार में हर वर्ग के भक्तों की झोलियां भरती है। इस मौके पर नायब तहसीलदार अनिल कुमार शर्मा , कैशियर नरेश कुमार बांसल, चौकी बुकिग सदस्य राकेश कुमार ठाकुर, मंदिर रख रखाव सदस्य वरिन्द्र गोयल, राजिदर गोयल, राजिंदर महंत, संजीव देसी आदि मौजूद रहे।
देश विदेश की खबरों के लिए अभी डाउनलोड करें हमारा मोबाइल ऐप :-
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.threefitech.dnr_news
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :-
https://chat.whatsapp.com/E8PqkoZdDO07VDyNSWriQh
हमारा यूट्यूब चैनल भी सब्सक्राइब करें :-
https://www.youtube.com/c/WeekendReport
नई व ताज़ा खबरों के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज :-
https://www.facebook.com/weekendreport/
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------