अयोध्या (वीकैंड रिपोर्ट)- Religious News : अयोध्या में श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ आज है। 22 जनवरी 2024 को प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम हुआ था। इसलिए इंग्लिश कैलेंडर के अनुसार, 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ मनाई जाएगी। आज रामभक्त श्रीराम का पूजन अवश्य करें।
सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि के बाद ब्रह्म मुहूर्त में रामरक्षास्तोत्र का पाठ करें। इसके बाद राम को पंचामृत से स्नान करने के बाद उन्हें नए वस्त्र पहनाएं। इसके बाद घी का दीपक जलाएं और घर पर ही अखंड श्री रामचरितमानस का पाठ करें। इसके अलावा आप सुंदरकांड का पाठ भी कर सकते हैं। इसके बाद हनुमान चालीसा का पाठ करें। साथ ही परिवार के सभी सदस्य मिलकर भगवाान राम के नाम का कीर्तन करें। साथ ही जो भी इच्छा आपके मन में हैं उन्हें अपने मन में रखकर भगवान राम के मंत्रों का जप करें।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------