मेष: आज अपने विवेक के आधार पर कुछ ऐसे निर्णय लेने में लगे हुए होंगे। जिससे की आपकी आय पहले से अधिक हो। आप इस दिशा में सफल होंगे। क्योकि आप अपने कार्य नीतियों को ठीक से लागू करने में लगे हुए होंगे। पे्रम संबंधों में साथी से मधुर संवादों की स्थिति होगी। निवेश व विदेश के कामों में परेशान होंगे।
वृषभ: आज कार्मिक जीवन में अच्छी छवि से युक्त होंगे। सरकारी व निजी क्षेत्रों में अधिकार क्षेत्रों को और विस्तार देने पर विचार होगा। यदि आप पहली दफा रोजगार के लिए प्रयासरत हैं। तो आपको अच्छे परिणाम होंगे। सेहत सुन्दर व सुखद बनी हुई होगी। जिससे आपके हौसले बुलंद होंगे। आय बढ़ाने की चुनौती होगी।
मिथुन: आज आप अपने घर परिवार की जरूरत की वस्तओं को मुहैया करने में लगे हुए होंगे। यदि आप कोई छोटा या बड़ा उद्योग लगाना चाह रहे हैं। तो उसमें अच्छी प्रगति होगी। सेहत के लिए आज का दिन कुछ प्रतिकूल होगा। जिससे आप परेशान होंगे। नौकरी के क्षेत्रों में चुनौतियां होंगी। ध्यान देने की जरूरत होगी।
कर्क: आज आप किसी करीबी के साथ मिलकर किसी मांगलिक कामों को अंजाम तक पहुंचाने में संलग्न होंगे। यदि कोई न्यायिक मामला चल रहा है। तो फैसला आपके हक में आ सकता है। धन निवेश में लाभ होगा। शैक्षिक क्षेत्रों में आप आत्मविश्वास से भरे हुए होंगे। निजी संबंधों में कुछ तनाव की स्थिति होगी।
सिंह: आज आप चिकित्सा, ऊर्जा, फिल्म निर्माण व प्रबंधन के क्षेत्रों में अपने लक्ष्य को अर्जित करने में लगे हुए होंगे। सेहत के मामलों में आप उच्च मुकाम में होंगे। काम के साथ अपने रहन-सहन को भी संतुलित करने में लगे हुए होंगे। वैवाहिक जीवन खुशहाल होगा। विरोधी पक्ष से बढ़ते तनाव से परेशान होंगे।
कन्या: आज आप अपने कानूनी कामों को पूरा करने के लिए कुछ साबूत जुटाने में लगे हुए होंगे। जिससे आप कुछ कारगर कार्यवाही में सक्षम होंगे। यात्राओं को लंबित कर सकते हैं। घर व कार्यालय के व्यय से परेशान होंगे। अत: इस दिशा में आप बच्चों को कुछ निर्देश देंगे। वह इस पर अमल नहीं करते हुए होंगे।
तुला: आज का दिन आय के क्षेत्रों में अच्छे नतीजे देने वाला होगा। जिससे मुस्कान में इजाफा होगा। रोजगार व सृजन के कामों को अंतिम रूप देने में तत्पर होंगे। यदि राजनीति व समाज के कामों से संबंध रखते हैं, तो अंतिम छोर के व्यक्तियों तक पहुंच बनाने की कोशिश होगी। निजी संबंधों में साथी से परेशान होंगे।
वृश्चिक: आज का दिन खास होगा क्योंकि आप अपने कामों को सृजित करने में लगे हुए होंगे। जिससे आपके कार्यालय में अच्छा खासा उत्साह मौजूद होगा। अध्ययन के क्षेत्रों में आप कुछ लापरवाह होंगे। जिससे वांछित परिणामों में चूक सकते हैं। बात करें, आपके निजी संबंधों की तो साथी की बातों से परेशान होंगे।
धनु: आज आप निर्धारित समय से योजनाओं को पूरा करने के लिए कमर कस लेंगे। जिससे आप लक्ष्य के करीब होंगे। क्योंकि आप काम के साथ अनुशासन को ध्यान में रखते चलते हुए होंगे। आज आपकी सेहत में अच्छी प्रगति की स्थिति होगी। कुछ कामों को पूरा करने के लिए धन का आभाव बना हुआ होगा।
मकर: आज धन निवेश के कामों को पूरा करने के लिए पहले से अधिक तत्पर होंगे। लिहाजा आप लाभ के भागीदार होंगे। फिल्म, चिकित्सा, शिक्षा प्रबधंन के क्षेत्रों में लक्ष्य को अर्जित करने में सक्षम होंगे। व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने की कोशिशे जारी होगी। पे्रम संबंध में साथी की नाराजगी परेशान कर सकती है।
कुम्भ: आज वैवाहिक जीवन को और समृद्ध व खुशहाल करने के लिए तैयार होंगे। जिससे आप सद्गृहस्थ के रास्ते पर तेजी से अग्रसर होंगे। सेहत के लिहाज से आज का दिन अच्छा होगा। आज भवन व वाहन अर्जित करने की इच्छा मूर्तरूप ले सकती है। किन्तु अदालती कामों में आपकी परेशानी बढ़ी हुई होगी।
मीन: आज आप अपने किसी रिश्तेदार को मांगलिक कामों को पूरा करने में सहयोग देने के लिए तैयार होंगे। जिससे उनके हौसले और बढ़े हुए होंगे। धन निवेश लाभप्रद बना रहे आपका ध्यान इस तरफ होगा। सेहत में आप आज अपने खान-पान का ध्यान नहीं देगे। जिससे सेहत कमजोर हो सकती है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------