
Sri Sri Gyan Vikas Kendra celebrated Shri Mata ji’s birthday with great pomp
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : श्री श्री ज्ञान विकास केन्द्र ने मास्टर्ज मास्टर श्री श्री सुदर्शन जी की धर्मपत्नी श्री श्री माता जी का जन्मोत्सव बड़ी ही धूमधाम व श्रद्धा से मनाया। इस अवसर पर हवन यज्ञ व लंगर का आयोजन किया गया। जिसके बाद महासत्संग का भी आयोजन किया गया। महासत्संग के दौरान महार्षि सोरव जी ने अपने भजनो से सभी को मत्रंमुघध कर दिया। इस अवसर पर महार्षि ने अपने भजनो में परमेश्वराये शशीशेखराये, ओम नमों भगवते वासुदेवाए, गुरुजी गुरुजी और जीने को क्या चाहिए सहित एक के बाद एक कई भजन सुनाए जिन्हे भक्तों ने बहुत आनंदपूर्वक सुना। इसके बाद हवन यज्ञ में गुरुजी, माता जी, ब्रह्मऋिषी विशाल जी, महार्षि सोरव जी, देवऋिषी दिवाकर जी, देवी जी, मास्टर सुरीन्दर जी, सहित पूरे गुरु परिवार ने यज्ञ में पू्र्णाआहूती डाली।

इस अवसर पर दैनिक सवेरा के मुख्य संपादक शीतल विज ने विशेष अतिथी के रुप में उपस्थित हो कर गुरु जी और गुरु मां का आशीर्वाद लिया। इस अवसर चंढीगढ़, लुधियाना, होशियारपुर, नवांशहर व अंबाला सहित पूरे पंजाब से साधकों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया व माता जी और गुरु जी को बधाईयां देते हुए उनका आशीर्वाद लिया। कार्यक्रम के अन्त में आयोजित भव्य लंगर में सभी ने प्रसाद ग्रहन किया। इस अवसर पर सतीश कक्ड़, सुनीता कक्ड़, रोहित सुमन, गुरमीत सिंह, सरबजीत सिंह साबी, मनजीत सिंह गरचा, सन्नी तनेजा, गोरव अनेजा, जगजीत सिंह कालड़ा, लवप्रीत कुमार, साहिल पाल, संजीव भास्कर, राजविन्दर सिंह, सुरेश खन्ना, सतीश मल्होत्रा, कुनाल चोपड़ा, गुरविन्दर सिंह, बख्शीश सिंह, अमृत कौर, रोहित धवन, नविता सीरा, एक्ता धवन, अंकुर गुप्ता, हितेश कुमार, राकेश कुमार सहित सैंकड़ो साधक मौजूद रहे।

-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




