मेष: आज इस राशि से चन्द्रमा अष्टम भावगत गोचर में होंगे। जिससे आपको कार्य एवं व्यवसाय के क्षेत्रों में क्लेश एवं भय देने वाले होंगे। अत: ऐसे कामों एवं मामलों में सावधान रहें। आज आर्थिक मामलों के जानकार व्यक्ति के साथ कारगर चचार्ओं का दौर होगा। किन्तु पे्रम संबंधों में साथी से तनाव होंगे। कटु शब्दों के प्रयोग से बचें।
वृषभ: आज इस राशि से दारा भावगत चन्द्रमा गोचर में होगे। जिससे शादी सुदा जीवन में खुशियों की स्थिति होगी। घर परिवार के साथ तालमेल होगा। कायज़् एवं व्यापार के क्षेत्रों में सतत् उन्नति हेतु आपको अच्छे अवसर होंगे। इन अवसरों को लाभ में परिवर्तित करने की चुनौती होगी। जिससे परेशान होंगे। सेहत में पीड़ाओं की स्थिति होगी।
मिथुन: आज इस राशि के रोगभावगत चन्द्रमा का गोचर होगा। जिससे आप अपने आथिज़्क लेन-देन एवं विक्रय के कामों का हिसाब लगाने में जुटे होंगे। यदि निवेश एवं विदेश के कामों से जुड़े हैं, तो ऐसे मामलों में आपको लाभ होगा। किसी खास रिश्तेदार के यहां जाने की तैयारी में होगे। पे्रम संबंधों में परस्पर विवादों की स्थिति हो सकती हंै।
कर्क: आज इस राशि के पंचम भावगत चन्द्रमा का गोचर होगा। जो आपको पुत्र एवं पुत्री की तरफ से कोई खुशी का समाचार देने वाला होगा। यदि आप फिल्म एवं उत्पादन के क्षेत्रों से है तो लाभ होगा। आज छात्रों की मांग को देखते हुये किसी रोजगार परक कोर्स को शुरू करने की मंजूरी देंगे। किन्तु कानून एवं निवेश के कामों में परेशान होंगे।
सिंह: आज इस राशि से सुख भावगत चन्द्रमा का गोचर होगा। जिससे उत्पादन एवं विक्रय तथा सैन्य, सुरक्षा, राजनैतिक एव सामाजिक जिन भी कामों से जुड़े है। वहां सामान्य स्थिति को बनाने की चुनौती होगी। नुकसान की भरपाई के लिये परेशान होंगे। आज का दिन स्वास्थ्य को खराब करने वाला होगा। पे्रम संबंधो में कटु शब्दों के प्रयोग से बचें।
कन्या: आज इस राशि से पराक्रम भावगत चन्द्र का गोचर होगा। जिससे आप अपने रहन-सहन एवं कामों को और गति देने में तल्लीन होंगे। आज कुछ धमज़् एवं परोपकार के कामों को पूरा करने का जज्बा होगा। यदि आप फिल्म निमातज़ या अभिनय के क्षेत्रों से जुड़े है तो आपका सम्मान होगा। किन्तु पे्रम संबंधों में तनाव की स्थिति से परेशान होगे।
तुला: आज इस राशि से धनभाव गत चन्द्रमा का गोचर होगा। जिससे आप अपने संबंधित कामों को पूरा करने की योजना बनाने में लगे हुये होंगे। आज किसी भूमि के मानचित्र के अंकन को साधने में लगे हुये होंगे। हालांकि आज का दिन सेहत के लिहाज से कुछ कमजोर होगा। जिससे आप परेशान होंगे। पे्रम संबंधों में साथी की बातों से परेशान होंगे।
वृश्चिक: आज इस राशि से लग्न भावगत चन्द्रमा का भ्रमण होगा। जिससे शारीरिक शक्ति में इजाफा होगा। आज अपने अध्ययन, खेल, संचार एवं तकनीक के संबंधित क्षेत्रों में अच्छी प्रगति को अजिज़्त करने में लग हुये होंगे। जीवन साथी से परस्पर सहयोग होगा। किन्तु न्याय और निवेश तथा कूटनीति की कोशिशों को कोई कमजोर कर सकता है।
धनु: आज इस राशि से व्यय भावगत चन्द्रमा का भ्रमण होगा। जिससे किसी लाभ एवं उत्पादन की सेवा शर्तों को लिखने और उन्हें अमलीजामा पहनाने के लिये आपको अधिक मेहनत की जरूरत होगी। हालांकि न्याय एवं प्रवास में कुछ आंशिक सफलता प्राप्त होगी। किन्तु सेहत में पीड़ायें और कमजोरी हो सकती है। अत: उचित चिकित्सीय सलाह लें।
मकर: आज इस राशि से आय भावगत चन्द्रमा का गोचर होगा। जिससे आप किसी संस्था के साथ किसी लाभ के सौदे को अंतिम रूप देने में लगे हुये होंगे। यानी जिस भी स्तर पर आप कारोबार एवं सेवाये दे रहे हैं। वहां लाभ मिलना तय होगा। परिवार के लोगों से जुड़ाव होगा। पे्रम संबंध मधुर होंगे। अदालती मामलों में कुछ नुकसान लग सकता है।
कुम्भ: आज इस राशि से कर्म भावगत चन्द्रमा का गोचर बना हुआ होगा। आप कार्यालय एवं घर की साज-सज्जा को अच्छा करने में ध्यान देगे। योजनाओं के पूरा होने पर संबंधित लोगों को प्रोत्साहित करने का उपहार देने के मूड में होंगे। पे्रम संबधों में साथी की बातों से आहत होगे। ऐसे में आपको विवेक एवं साहस से काम लेने की जरूरत होगी।
मीन: आज इस राशि से धमज़् भावगत चन्द्रमा का गोचर होगा। जिससे आपकी सामाजिक एवं राजनैतिक जीवन में प्रतिष्ठा होगी। यदि आप किसी वस्तु के संग्रह एवं संयोजन में हैं, तो आपको अच्छा लाभ होगा। आज परिवार के कुछ मामलों में खुशी एवं कुछ में परेशानी हो सकती है। इसी प्रकार स्वास्थ्य में भी भय एवं पीड़ा की स्थिति होगी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------