मेष: आज का ग्रहीय गोचर मातृभाव में होगा जिससे आप अपने घर परिवार के साथ और मिलजुल कर चलने के लिये तैयार होंगे। सेहत के लिये आज का दिन अच्छा होगा। हालांकि आमदनी को बढ़ाने की चिंताये हो सकती हैं। जिससे आप अपने में इस बात को कई बार सोचते हुये होंगे। निजी संबंधों में कुछ वक्त और देने की जरूरत होगी।
वृषभ: आज का ग्रहीय गोचर आपके पराक्रम भाव से संबंध बना रहा है। जिससे आप कार्य एवं व्यापार के क्षेत्रों में अच्छी पकड़ की तरफ बढ़ते हुये होंगे। इस दोरान आप कुछ धर्म एवं परोपकार के कामों को कर सकते हैं। यदि आप किसी परीक्षा में रोगजगार हेतु शामिल होना चाह रहे हैं, तो लाभ बढ़ा हुआ होगा। पिता के साथ मतभेद होंगे।
मिथुन: आज इस राशि में चन्द्रमा धन भाव गत गोचरीय संबंध बना रहे हैं। जिससे आप अपने भूमि एवं भवन के कामों को और गति देने में व्यस्त होंगे। यदि किसी भूमि एवं भवन की रकम अभी नहीं मिल रही है, तो उसके मिलने के पूरे आसार हैं। हालांकि धर्म एवं परोपकार के कामों कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
कर्क: आज इस राशि में ही चन्द्रमा गोचर में होंगे। जिससे तन की सुन्दरता एवं मन की पुष्टि निश्चित होगी। अपने कामों में सूझबूझ एवं धैर्य को अपनाने में जोर देंगे। इस दौरान बाहर के कामों को पूरा करने में प्रगति की स्थिति होगी। पत्नी एवं पति के संबंधों में चाहत होगी। घर में अविवाहित सदस्यों के विवाह के कार्यक्रम हो सकते हैं।
सिंह: आज इस राशि से चन्द्रमा व्यय भावगत पहुंच चुके हैं। जिससे आप अपने दूर-दराज के सम्पर्कों को और तेज करने के प्रयास में लगे होंगे। सेहत पहले से कुछ सुस्त हो सकती हैं। जिससे आपको कुछ जरूरी उपचारों का सहारा लेना होगा। किन्तु धन निवेश में अच्छी बढ़त की स्थिति होगी। निजी संबंधों में झगड़ों की स्थिति होगी।
कन्या: आज इस राशि से आय भावगत चन्द्रमा का संबंध आपकी प्रतिष्ठा एवं सम्मान को बढ़ाने वाला होगा। संबंधित आय के स्रोतों से अच्छा लाभ की स्थिति बन रही है। आज एक के बाद एक कई कामों को करने में व्यस्त होंगे। आज विद्या एवं कला तकनीक आदि के क्षेत्रों में आपको अच्छा होगा। पे्रम संबंधों में साथी से सुख होंगे।
तुला: आज इस राशि से दशम भाव में चन्द्रमा का गोचर आपके लिये हित वर्धक होगा। आपके पद एवं प्रतिष्ठा में अच्छी बढ़त की स्थिति होगी। प्रबंधन एवं शासन के मामलों में बढ़त की स्थिति होगी। उत्पादन एवं विक्रय के कामों में लाभ होगा। स्वास्थ्य के लिहाज से दिन अच्छा होगा। भाई बहनों से तनाव की स्थिति हो सकती है।
वृश्चिक: आज इस राशि से धर्म भाव में चन्द्रमा का गोचर हो रहा है। जो अपने आप में आपकी कीर्ति एवं ख्याति को बढ़ाने वाला होगा। जिससे आपके अन्दर धैर्य एवं साहस की स्थिति होगी तथा धर्म एवं परोपकार के कामों को करने में लगे हुये होंगे। भूमि जिससे आप निर्माण करना चाह रहे हैं। उसमें कुछ विवाद हो सकते हैं।
धनु: आज इस राशि से अष्टम भावगत चन्द्रमा का भ्रमण होगा। जिससे कई मामलों अधिक धन व्यय की स्थिति हो सकती है और विरोधी पक्ष के मध्य कुछ अधिक विवादों की स्थिति हो सकती है। लेन-देन के मामलों को चुकाने में अधिक समय देना पड़ सकता है। निजी संबंधों में उठापटक हो सकती है। सूझबूझ से काम लें।
मकर: आज इस राशि से सप्तम भाव में चन्द्रमा की गोचरीय स्थिति होगी। जिससे आप अपने कामों को और अच्छे ढंग से करने में सक्षम होंगे। यदि आप विवाहित हैं तो कोई खुशी का समाचार होगा। आज अपने लेन-देन के कामों को सही ढंग से करने में संलग्न होंगे। देव पूजन एवं मांगलिक कामों में आपकी रूचि बनी हुई होगी।
कुम्भ: आज इस राशि से षष्ठभावगत चन्द्रमा का गोचरीय भ्रमण होगा। जिससे आपको सेहत में कुछ परेशानी की स्थिति सम्भव है। अपने कार्मिक एवं व्यापारिक लक्ष्य को प्राप्त करने के लिये आज कड़ी मेहनत की जरूरत बनी हुई होगी। पत्नी एवं बच्चों के मध्य तालमेल का आभाव बना हुआ होगा। ऋणों के भुगतान में तेजी होगी।
मीन: आज इस राशि से पंाचवे भाव में चन्द्रमा का गोचर होगा। जिससे आप अपने कामों को और सही ढंग से करने में सक्षम होंगे। बहुत सम्भव है कि आप किसी प्रतियोगी एवं क्रीड़ा मामलों में सर्वोपरि शिखर पर पहुंच जायेंगे। आज पुत्र एवं पुत्री की कोई सफलता का समाचार प्राप्त होगा। पे्रम संबंधों में अच्छी समझ होगी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------