Drones deployed in the city to keep a close watch
अब तक 119 एफ.आई.आर., 152 गिरफ्तार, 151 वाहन जब्त और 1651 के चालान
जालंधर (वीकेंड रिपोर्ट): कमिश्नरेट पुलिस ने विशेष प्रयास करते हुए शहर में कर्फ़्यू के नियमों का उल्लंघन करने वालों पर पैनी नजर रखने के लिए (UAV) ड्रौन को तैनात किये गए हैं। इस से सम्बन्धित जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर जालंधर वरिन्दर कुमार शर्मा और पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि इन वाहनों के द्वारा कर्फ़्यू के नियमों का उल्लंघन करने वालों पर बारीकी के साथ चौकसी रखी जा सकेगी ताकि कोई क्रर्फ्यू के नियमों का उल्लंघन करने की कोशिश न करे।
उन्होने बताया कि इन वाहनों को शहर के नाजुक स्थानों और अन्य खास स्थानों पर पूरी स्थिति पर नजर रखने के लिए तैनात किया जा रहा है। उन्होने कहा कि इस वाहन के द्वारा ट्रैक किए गए नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के विरुद्ध कानून अनुसार कार्यवाही की जायेगी। डिप्टी कमिश्नर और पुलिस कमिश्नर ने कहा कि जिले में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लगाए गए कर्फ़्यू को सख्ती से लागू किया जा रहा है। उन्होनें कहा कि इस महामारी को फैलने से रोकने के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होने कहा कि इस आधुनिक तकनीक से 2 किलोमीटर के दायरे को कवर किया जा सकता है और यह 200 मीटर की ऊँचाई पर जा सकता है।
इस मौके डिप्टी कमिश्नर और पुलिस कमिश्नर ने बी.एम.सी.चौक, नामदेव चौक, प्रैस कल्ब चौक, श्री राम (नेहरू गार्डन) चौक, लव-कुछ (मिलाप) चौक, फगवाडा गेट, मदन फ्लोर मिल चौक, रेलवे स्टेशन, दोमोरिया पुल, किशनपुरा और दोआबा चौक का दौरा करके पूरी स्थिति का जायजा लिया गया।
इस अवसर पर पुलिस कमिश्नर ने बताया कि कर्फ़्यू लगने से लेकर अब तक 119 एफ.आई.आर.दर्ज करके 152 व्यक्तियों को गिरफ्तार और 151 वाहनों को जब्त करने के इलावा 1651 चालान काटे गए हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------