मेष: आज के ग्रहीय गोचर आपके लिये शुभ संकेत दे रहे हैं। क्योंकि चच्द्रमा क्रमश: तृतीय एवं चतुर्थ भावगत गोचर में होंगे। जिसके कारण आपको कार्मिक एवं आर्थिक तरक्की प्राप्त होगी। आप अपने कई कामों को समय से पूरा करने में सफल होंगे। हालांकि किसी महिला एवं कर्मचारी से कुछ अनबन हो सकती है। गुस्से से बचना लाभप्रद होगा।
वृषभ: आज का ग्रह गोचर आपके लिये शुभ हो चला है। क्योंकि चन्द्रमा द्वितीय एवं तृतीय भावगत गोचर कर रहे हैं। आपको धन एवं सम्मान तथा काम एवं नौकरी के संबंधित क्षेत्रों में ख्याति प्राप्त होगी। आज मांगलिक एवं उपकार के कामों को करने के लिये आगे होंगे। रोजगार हेतु दिया गया साक्षात्कार सफल होगा। आप ख्याति अर्जित करेंगे।
मिथुन: आज इस राशि में चन्द्रमा लग्न एवं द्वितीय भावगत गोचर में होंगे। जिससे आपको अपने कामों में मिश्रित परिणामों की स्थिति होगी। आय एवं रोजगार के लिये यह समय कुछ भाग-दौड़ देने वाला होगा। हालांकि अचल सम्पत्ति एवं धन के मामलो में लाभ होगा। हालांकि राहू के साथ लग्नगत चन्द्रमा का गोचर कुछ पीड़ाकारी होगा।
कर्क: आज इस राशि से व्यय एवं लग्नगत चन्द्रमा भ्रमण करेंगे। जिससे इस राशि वाले अपने कामों को पूरा करने के लिये अधिक प्रयास में होंगे। आज आप अपने किसी लेन-देन के मामलों को निपटाने में लगे हुये होंगे। हालांकि आज अधिक धन के व्यय की आशंका बनी हुई होगी। हालांकि घर परिवार में खुशी का महौल होगा। जिससे प्रसन्न होंगे।
सिंह: आज इस राशि में चन्द्रमा गोचरीय स्थिति के कारण क्रमश: आय एवं व्यय भावगत गोचर करते हुये होंगे। जिससे आपको आज मान-सम्मान प्राप्त होगा। धन एवं व्यापार के कामों में अच्छी प्रगति की स्थिति बनी हुई होगी। यदि आप अध्ययनरत हैं या शिक्षा, कला, फिल्म तथा संगीत के कामों को करने वाले है तो आपको लाभ होगा।
कन्या: आज इस राशि से क्रमश: कर्म एवं आय भावगत चन्द्रमा का गोचरीय भ्रमण होगा। जो आपके मान एवं सम्मान को देने वाला होगा। आपके पद एवं प्रतिष्ठा में वृद्धि के योग बने हुये होगे। पुराने लेन-देने के मामलों को निपटाने में अच्छी प्रगति की स्थिति होगी। जिससे आप खुश होंगे। संतान पक्ष की प्रसन्नता का समाचार प्राप्त होगा।
तुला: आज इस राशि से भाग्य एवं कर्मभाव गत चन्द्र गोचरीय गति से भ्रमण में होगे। अपनी योजनाओं को अमलीजामा पहनाने में सफल होंगे। यदि कोई साक्षात्कार दिया है। तो वह सफल होगा। स्वास्थ्य पहले से अच्छा बना हुआ होगा। किसी देवता के दर्शन एवं पूजन के लिये तैयार होंगे। पे्रम संबंधों में साथी के झगड़े की स्थिति होगी।
वृश्चिक: आज इस राशि से अष्टम एवं भाग्यभाव में गोचरीय चन्द्र भ्रमण होगा। जो अपने धन के व्यय को और बढ़ाने वाला होगा। हालांकि आपकी कीर्ति एवं लाभ आज और बढ़ा हुआ होगा। किसी बड़े काम की जिम्मेदारी आपको दी सकती है। धर्म भाव से चन्द्रमा का संबंध आपको अच्छे कामों को करने के लिये उत्साहित करता हुआ होगा।
धनु: आज इस राशि से दारा एवं अष्टम भावगत चन्द्रमा का भ्रमण होगा। जो आपको कैरियर एवं व्यापार के मामलों मे मिलेजुले परिणाम देने वाला होगा। आज घर परिवार के देख-रेख की आपको चिता बनी हुई होगी। कुछ जरूरी कामों को लेकर आपको अपना कुछ समय यात्रा में बिताना होगा। आपके धन व्यय का भार और बढ़ा हुआ होगा।
मकर: आज इस राशि से रोग एवं दारा भावगत चन्द्रमा का गोचर होगा। जिससे आपको प्रबंधन एवं कानूनी कामों जैसे किसी मुकद्में एवं विवाद में विजय हासिल होने की स्थित बनी हुई होगी। धन एवं कुछ नई चुनौतियों का सामना आपको करना पड़ सकता है। वैवाहिक जीवन में सुख-शांति की स्थिति होगी आप पहले से अधिक खुश होगे।
कुम्भ: आज इस राशि से विद्या एवं षष्ठभावगत चन्द्रमा का गोचर होगा। जो आपके लिये मिलेजुले परिणाम देने वाला होगा। यानी संतान एवं शिक्षा के क्षेत्रों में उन्नति की स्थिति बन रही है। इसी प्रकार पे्रम संबंधों में सूझबूझ होगी। व्यापार एवं निवेश तथा बाहर के कामों में परेशानियों के चलते मानसिक पीड़ा की स्थिति उभर सकती है।
मीन: आज इस राशि से सुख एवं पंचम भावगत चन्द्रमा का गोचरीय भ्रमण होगा। जो आपको मिश्रित परिणाम देने वाला होगा। आज आपको कुछ सेहत में पीड़ा हो सकती है। बहुत सम्भव है। परिवार के किसी बुजुर्ग महिला को लेकर आप परेशान होंगे। आज आमदनी पहले से अधिक होगी। पुत्र एवं पुत्री को संस्कारों से जोडऩे की खुशी होगी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------